Lok Sabha Election Results 2019 Live : विदेशों में भी मन रहा मोदी की जीत का जश्न

Lok Sabha Election Results 2019 Live : विदेशों में भी मन रहा मोदी की जीत का जश्न
X
Lok Sabha Election Results 2019 Live : लोकसभा चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अंतिम दौर की मतगणना जारी है। इस बार पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती एक साथ हो रही है। शुरुआती रुझानों में एनडीए को यूपीए के मुकाबले काफी बढ़त मिली है और केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार आती दिख रही है। वहीं प्रवासी भारतीय भी भाजपा की जीत पर जश्न मना रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अंतिम दौर की मतगणना जारी है। इस बार पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती एक साथ हो रही है। शुरुआती रुझानों में एनडीए को यूपीए के मुकाबले काफी बढ़त मिली है और केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार आती दिख रही है। वहीं प्रवासी भारतीय भी भाजपा की जीत पर जश्न मना रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और मेलबर्न शहर में भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। बता दें कि रूझानों में भाजपा 292 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2019 हुए। पहले चरण के तहत 20 राज्यों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग हुई।

दूसरे चरण के तहत 12 राज्यों की 95 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले गए। 23 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग हुई, जिसमें 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story