Election Results 2019 : पीएम मोदी की जीत का डंका पूरी दुनिया में, विदेशी अखबारों ने लिखा- हिंदुत्व की हुई जीत, जानें किसने क्या दी हेडिंग

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यहां की चुनाव पर सभी की नजरें टिकी होती हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने एक बार फिर से पूरी विपक्ष को धराशाई करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस जीत की चर्चा भारतीय मीडिया के साथ-साथ विदेशी मीडिया में भी है। आइए हम आपको बताते हैं कि विदेशी मीडिया ने पीएम मोदी की जीत पर क्या कहा।
अमेरिका के लोकप्रिय अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने शीर्षक 'राष्ट्रवाद की अपील के साथ भारत के मोदी ने जीता चुनाव' के साथ लिखा, "भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में भारी जीत दर्ज की है। भारत के लोगों ने मोदी की शक्तिशाली और गौरवशाली हिंदुत्व की छवि पर भरोसा जताया।
वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा कि पीएम मोदी की जीत धार्मिक राष्ट्रवाद की जीत है। धर्मनिरपेक्षता की जगह अलग हिंदू राष्ट्र के तौर पर इस जीत को जोड़कर देखा जा रहा है। यहां 80 फीसदी हिंदू आबादी है वहीं मुस्लिम, बौद्ध व अन्य मजहब के लोग भी रहते हैं जिन्होंने पीएम मोदी को समर्थन किया है।
अलजजीरा ने अपनी कवरेज में लिखा, मोदी पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जो पांच वर्षों के कार्यकाल के बाद दोबारा इतनी धमक के साथ सत्ता में वापस लौटे हैं।
चीन की प्रमुख अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद समावेशी भारत का वादा किया। अब मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौतियां रोजगार, कृषि और बैकिंग सेक्टर होंगे। देखना है कि वे इन सभी मुद्दों से कैसे निपटते हैं।
जानी मानी न्यूज एजेंसी एपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत पर लिखा कि 68 वर्षीय मोदी ने बड़ी सावधानी के साथ अपनी छवि एक ऐसे साधु के तौर पर गढ़ी जिसे राजनीति में भारत का वैश्विक दर्जा ऊंचा उठाने के लिए लाया गया है। मोदी ने संसदीय चुनाव को सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर राजनीतिक लड़ाई को 'पर्सनैलिटी कल्ट' में बदल दिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने भी यही बात कही है।
'द गार्डियन' ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर लिखा कि मोदी की असाधारण लोकप्रियता से भारतीय राजनीति अब हिंदू राष्ट्रवाद के एक नए युग में प्रवेश कर गई है। गार्डियन ने एक संपादकीय लेख में लिखा, भारत की आत्मा के लिए मोदी की जीत बुरी है। अखबार ने लिखा कि दुनिया को एक और लोकप्रिय राष्ट्रवादी नेता की जरूरत नहीं है जो अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानता हो।
पाकिस्तान की प्रमुख अखबार डॉन ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आम चुनाव में भारी जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार सत्ता में वापसी की है। चुनाव के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर आक्रामक होते मोदी ने जीत दर्ज की। अखबार ने आगे लिखा कि मिस्टर मोदी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के कोरियोग्राफी के दम पर खुद को स्थापित करते हुए बंटे हुए विपक्ष को फिर से नेस्तनाबूत कर दिया।
दुनिया की सबसे पुरानी मीडिया कंपनी वर्ल्ड ने लिखा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव में शानदार जीत दर्ज करते हुए फिर से पांच वर्षों का कार्यकाल हासिल कर लिया है। इस शानदार जीत को पीएम मोदी की हिंदुत्व व राष्ट्रवाद की छवि से जोड़कर देखा जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS