चोरों ने लंदन से चुराई लग्जरी कार Bentley Mulsanne, छापा पड़ा तो पाकिस्तान से हुई बरामद, समझें पूरा खेल

ब्रिटेन (Britain) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां राजधानी लंदन (London) से चोरी हुई एक बेहद लग्जरी कार पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में मिली है। पाकिस्तान सीमा शुल्क अधिकारियों (Pakistan customs officials) ने शनिवार को छापेमारी के दौरान कराची के एक बंगले से ब्रिटेन में चोरी हुई एक लग्जरी कार ( luxury car) 'बेंटले मल्सैन' सेडान (Bentley Mulsanne' sedan) को बरामद किया है।
ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (UK national crime agency) द्वारा कार चोरी होने की सूचना दिए जाने के बाद अधिकारियों ने बंगले पर छापा मारा और वहां से ये लग्जरी कार बरामद की। वही दूसरे बंगले से बिना लाइसेंस के हथियार बरामद किए गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबक कार कुछ हफ्ते पहले लंदन में चोरी हो गई थी और गैंग के सदस्य पूर्वी यूरोपीय देश (east european countries) के एक शीर्ष राजनयिक के दस्तावेजों का उपयोग करके कार को पाकिस्तान (Pakistan) लाए थे।
Custom raided a house in DHA Karachi to recover Bentley which was allegedly stolen from London. pic.twitter.com/xoXvQIgiNO
— Usama Qureshi (@UsamaQureshy) September 3, 2022
बताया जा रहा है कि उक्त राजनयिक को अब उनकी सरकार ने वापस बुला लिया है। वही अधिकारियों ने पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर कार बेचने वाले मकान मालिक और दलाल को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने आवास के मालिक और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जिसने घर के मालिक द्वारा पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रहने के बाद इसे हिरासत में लिया था।
सीमा शुल्क अधिकारियों के मुताबिक कार का रजिस्ट्रेशन (car registration) भी फर्जी है। अगर इस कार की कीमत की बात करें तो यह कार 3,00,000 डॉलर (भारतीय करेंसी के हिसाब से 2,39,24,714 रुपये और पाकिस्तानी करेंसी (Pakistani currency) के हिसाब से 6,57,90,000 रुपये) से भी ज्यादा है। यह ब्रांड की सबसे बड़ी और सबसे महंगी सेडान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS