Mahan Air: उड़ता बम आखिरकार तेहरान से पहुंचा चीन, सभी यात्री सुरक्षित

तेहरान (Tehran) से चीन (China) जा रहे महान एयर (Mahan Air) के विमान में बम की खबर से दिल्ली (Delhi) तक हड़कंप मच गया। पाकिस्तान से फ्लाइट में बम की खबर सामने आई और विमान के पायलट ने दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत मांगी, जिसके बाद देश की राजधानी में हड़कंप मच गया लेकिन फ्लाइट को चीन भेजा गया। एयरबस 340 यात्रियों को लेकर तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रही थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 45 मिनट तक विमान दिल्ली और जयपुर के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरता रहा। फ्लाइट बांग्लादेश के रास्ते चीन में उतरी। इसके बाद महान एयरलाइंस ने कहा है कि एयरबस 340 यात्रियों को लेकर तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रही थी। इस दौरान पायलट को विमान के अंदर बम की जानकारी मिली।
इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को इसकी जानकारी दी। महान के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर ने तुरंत स्थिति को समझा कि एक अफवाह थी कि एक बम था और विमान पूरी तरह से सुरक्षित था। एयरलाइंस ने कहा कि इस घटना को देखकर ऐसा लगता है कि इस तरह की फर्जी रिपोर्ट मौजूदा अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को प्रभावित करने के लिए बनाई गई थी, ताकि शांति भंग हो सके।
दरअसल, पुलिस को फोन कर सूचना दी गई कि फ्लाइट में बम है। कॉल रिसीव करने के बाद फ्लाइट को फौरन लैंड कराने की कोशिश की गई। यह कॉल सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर आई थी। फ्लाइट नंबर W-581 तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रही थी। इसी बीच विमान के पायलटों ने दिल्ली एटीसी से संपर्क किया और लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी गई। इस दौरान करीब सवा घंटे तक विमान दिल्ली के हवाई क्षेत्र में रुका रहा। बम की धमकी के बारे में एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS