अमेरिका में प्रदर्शन के बीच महात्मा गांधी की मूर्ति को क्षति पहुंचाई, जांच शुरू

अमेरिका में प्रदर्शन के बीच महात्मा गांधी की मूर्ति को क्षति पहुंचाई, जांच शुरू
X
अमेरिका के लगभग 140 शहरों में में इस घटना की आग पहुंच गई है। इन शहरों में प्रदर्शनकारी जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इस बीच वाशिंगटन डीसी में 'ब्लैक लाइव्स मैटर्स' के अनियंत्रित प्रदर्शनकारियों ने भारतीय दूतावास के बाहर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी क्षति पहुंचई है।

अमेरिका के अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर प्रदर्शनों का दौर तमाम सख्‍ती के बावजूद जारी है। प्रदर्शनकारी जॉर्ज फ्लॉयड को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं।

इस दौरान विभिन्न शहरों में हिंसा, आगजनी व लूटपाट की घटनाएं भी हुई हैं। जिसे देखते हुए भारी संख्‍या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है ताकि इन घटनाओं के रोका जा सके।



अमेरिका के लगभग 140 शहरों में में इस घटना की आग पहुंच गई है। इन शहरों में प्रदर्शनकारी जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इस बीच वाशिंगटन डीसी में 'ब्लैक लाइव्स मैटर्स' के अनियंत्रित प्रदर्शनकारियों ने भारतीय दूतावास के बाहर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी क्षति पहुंचई है।

पुलिस ने की जांच शुरू

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि प्रतिमा को क्षति पहुंचाने के पीछे किन लोगों का हाथ है। माना जा रहा है कि इस प्रदर्शन के दौरान ही कुछ अराजक तत्‍वों ने गांधीजी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सूत्रों ने बताया है कि अमेरिका में पार्क पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story