मलाला को कश्मीर मसला उठाने पर यूजर्स ने लताड़ा, कहा कभी बलूचिस्तान की बात कर लिया करो

मलाला को कश्मीर मसला उठाने पर यूजर्स ने लताड़ा, कहा कभी बलूचिस्तान की बात कर लिया करो
X
मलाला यूसफजाई ने कश्मीर मसले को लेकर फिर ट्विट (Malala Yousafzai tweet over Kashmi) किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने आइना दिखाते हुए बलूचिस्तान को लेकर ट्रोल (User Trolled On Balochistan) कर दिया।

Malala Yousafzai tweet over Kashmi: भारत के कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान प्रोपोगेंड़ा चला रहा है। कभी पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर राग छेड़ते हैं तो कभी नोबल पुरस्कार विजेता मलाला मुद्दे को उठाती है। मलाला के कश्मीर को लेकर शनिवार को ट्विट करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल कर दिया। मलाला को आइना दिखाते हुए बलूचिस्तान की चिंता (User Trolled On Balochistan) करने की नसीहत दी है।

पाकिस्तान की नोबेल पुरस्कार विेजेता मलाला यूसफजाई ने ट्वीट किया कि वह कश्मीर में कार्य करने और रह रहे पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और छात्रों से मिली हैं। कश्मीरियों की उन्हें बहुत चिंता है।

नोबल पुरस्कार विजेता मलाला ने शनिवार को एक के बाद एक सात ट्विट किए। जिनमें कहा कि कश्मीर पूरी दुनिया से कट गया है। अपनी आवाज को कश्मीरी लोग दुनिया के सामने नहीं उठा पा रहे हैं। छात्राएं कह रही हैं कि सिर्फ उन्हें सन्नाटा और रास्तों पर कदमों की आवाज सुनायी देती है। हम लोग स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। मलाला ने संयुक्त राष्ट्र महसभा से भी मामले में हस्तक्षेप की अपील की है। मलाला ने अपील करते हुए ट्विट किया संयुक्त राष्ट्र महासभा के नेता कश्मीर में शांति की दिशा में काम करें। कश्मीरी आवाजों को सुनने और बच्चों को सुरक्षित स्कूल जाने में मदद करें।

वहीं मलाला के इस ट्विट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर Nobel, Noble और Malala हैशटैग पूरे दिन ट्रेंड करते रहे। सोशल मीडिया यूजर्स ने मलाला को आइना दिखते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना को खुश करने के लिए कश्मीर का राग अलाप रही हैं। मानवाधिकारों की वकाई फिक्र है तो बलूचिस्तान पर क्यों चुप हैं। सेवानिवृत मेजर गौरव आर्या ने ट्विट किया कि

मेजर गौरव आर्यो ने लिखा मलाला सिर्फ पाकिस्तान की सेना को खुश करने के लिए कश्मीर का राग अलाप रही हैं। अगर उन्हें मानवाधिकारों की जरा भी चिंता होती तो वह पाकिस्तान में सिख और हिंदू लड़कियों के हो रहे जबरन धर्मपरिवर्तन पर चुप नहीं रहती। इसके अलावा मेजर ने आगे लिखा कि आप बलूच लोगों की बात कब करेगीं जिनके ऊपर पाकिस्तानी सेना लगातार अत्याचार कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story