ईरान ने होरमुज की खाड़ी से जब्त किया ब्रिटेन का तेल टैंकर, शिप में फंसे क्रू में भारतीय भी शामिल, MEA ने कही ये बात

शनिवार को ईरान ने होरमुज की खाड़ी से ब्रिटेन के एक तेल टैंकर 'स्टेना इमपेरो' को जब्त कर लिया। स्टेना इमपेरो ने एक बयान जारी कर जानकारी दी कि ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने यूके के झंटे वाले स्टेने इमपेरो को अंतर्राष्ट्रीय सीमा में ही हेलीकॉप्टर्स और चार शिप्स की मदद से घेरा और अपने कब्जे में ले लिया। इसमें फिलपींस, रूसी और भारतीय नागरिक शामिल बताए जा रहे हैं।
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम आगे की डिटेल्स (विवरण) का पता लगा रहे हैं। हमारा मिशन भारतीय नागरिकों की शीघ्र रिहाई और उनके प्रत्यर्पण को लेकर है। हम ईरान सरकार के साथ संपर्क में हैं।
Ministry of External Affairs (MEA) on detention of Indian crew members along with the oil tanker STENA IMPERO by Iranian authorities: We are ascertaining further details. Our Mission is in touch with the Govt of Iran to secure the early release & repatriation of Indian nationals. pic.twitter.com/X6IZrziWXz
— ANI (@ANI) July 20, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेनो इमपेरो में 23 क्रू मेंबर्स थे। वहीं ईरान के रेवॉल्यूशनरी गार्ड ने अपनी वेबसाइट पर टैंकर जब्त करने की जानकारी देते हुए कहा है कि शिप को अंतर्राष्ट्रीय जलमार्ग कानून न मानने के लिए जब्त किया गया। जानकारी के मुताबिक शिप को ईरान के किसी बंदरगाह पर ही रखा जाएगा। हालांकि, ब्रिटिश सरकार और शिपिंग कंपनी का अभी तक इससे संपर्क नहीं हो पाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS