अमेरिका का दावा - चीन ने भारतीय सीमा पर तैनात किए 60 हजार से ज्यादा सैनिक

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने भारत-चीन मामले में एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि चीन ने भारत के उत्तरी सीमा पर 60 हजार सैनिक तैनात किए हैं। बता दें कि ये बात उन्होंने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में द गाय बेंसन शो में की।
भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के क्वाड (Quad) पर की चर्चा
उन्होंने इस दौरान भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के क्वाड (Quad) के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस क्वाड में चार बड़े लोकतंत्र और अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं। इन सभी देशों को चीन से खतरा है और ये अपने देशों में इस खतरे को महसूस भी कर पा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री की भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात हुई है।
चीनी को हावी होने का मौका दिया
उन्होंने कहा कि हम शुरूआत से ही ये समझते हैं कि हमने चीन को अपने ऊपर हावी होने का मौका दिया है। क्वाड देश इन खतरों को महसूस कर रहे हैं। ऐसे में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने एक-दूसरे के साथ बैठकर समझ और नीतियां विकसित करने का कार्य किया है। इससे हम चीन के विरुद्ध एकजुट होकर अपना विरोध प्रदर्शित कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS