यूक्रेन में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसें में 25 की मौत

यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में बीती रात AN -26 सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में मिलिट्री कैडेट्स समेत 25 लोगों की मौत हो गयी है। इस बात की जानकरी यूक्रेन के अभियोजक जनरल के कार्यालय ने दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात जारी बयान के अनुसार, विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 25 हो गयी है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में दोनों घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। वहीं कई अन्य लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। स्थानीय अखबार डिपो ने यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि सैन्य विमान इंजन में खराबी होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, प्लेन में क्रू मेंबर समेत खरकीव एयर फोर्स यूनिवर्सिटी के 28 कैडेट्स जवान थे। जबकि प्लेन ट्रेनिंग उड़ान पर था। विमान खरकीव में लैंड करते समय जमीन से टकरा गया। जिस कारण उसमें जमीन आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में अबतक 25 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS