कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जा सकती है लाखों लोगों की जान, डब्ल्यूएचओ ने जताई आशंका

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों को आगाह किया है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यदि कोरोनावायरस की दूसरी लहर आती है तो इस लहर में लाखों लोगों की जान जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल रनीरी गुएरा ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस अभी काफी देशों ने कहर बरपाएगा।
डायरेक्टर जनरल ने स्पेनिश फ्लू का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव अक्टूबर- नवंबर में देखने को अधिक मिल सकता है। क्योंकि स्पेनिश फ्लू का प्रभाव सितंबर-अक्टूबर में अधिक देखने को मिला था। उनका कहना है कि स्पेनिश फ्लू के कारण 100 साल पहले करोड़ों लोगों की जान गई थी कोरोनावायरस भी ऐसा ही बर्ताव कर सकता है। अक्टूबर- नवंबर महीने में कोरोनावायरस की दूसरी लहर आ सकते हैं। यदि यह लहर आती है तो इस महामारी से लाखों लोगों की जान जा सकती है।
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के 97.7 लाख मामले सामने आ चुके हैं। जबकि, 4.9 लाख लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS