Pakistan Drugs Supply: भारत में ड्रग्स सप्लाई पर शाहबाज सरकार का कबूलनामा, कहा- हां करते हैं सप्लाई

Pakistan Drugs Supply: पाकिस्तान (Pakistan) लगातार भारत में ड्रग्स की तस्करी करता रहता है। हमें कई दफा देखने को मिल चुका है, जब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से भारत में ड्रग्स सप्लाई (Drugs Supply) किया जाता है। पाकिस्तान ने इस बात को कबूल भी कर लिया है। शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के विशेष रक्षा सहायक मलिक मोहम्मद अहमद खान (Malik Mohammad Ahmad Khan) ने कसूर शहर में वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर (Hamid Mir) को दिए एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकारा है। खान कसूर से प्रांतीय विधानसभा के सदस्य भी हैं।
'भारत में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इंटरव्यू 17 जुलाई को लिया गया था। इंटरव्यू के दौरान वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने अहमद खान से भारत में सप्लाई हो रहे ड्रग्स के बारे में सवाल पूछा। इस पर खान ने सहमति भी जताई। उन्होंने सहमति जताते हुए कहा कि हां ड्रग्स सप्लाई किया जा रहा है और यह काफी डरावना भी है। हाल ही में इसकी दो घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनमें हर ड्रोन में 10 किलोग्राम हेरोइन बांधकर फेंक दी गई थी। एजेंसियां लगातार इसे रोकने के प्रयास में लगी है।
Big disclosure by PM’s advisor Malik Muhammad Ahmad Khan. Smugglers using drones In the flood affected areas of Kasur near Pakistan-India border to transport Heroin. He demanded a special package for the rehabilitation of the flood victims otherwise victims will join smugglers. pic.twitter.com/HhWNSNuiKp
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) July 17, 2023
पीड़ितों की तस्करों से मिलने की चेतावनी
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पत्रकार हामिद मीर ने लिखा कि ‘पीएम के सलाहकार मलिक मुहम्मद अहमद खान ने बड़ा खुलासा किया है। तस्कर पाकिस्तान से भारत हेरोइन पहुंचाने के लिए सीमा के पास कसूर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए एक खास पैकेज की मांग की, नहीं तो पीड़ित तस्करों से जुड़ जाएंगे।
ये भी पढ़ें...Punjab: पाकिस्तानी ड्रोन को BSF ने अमृतसर में मार गिराया, तीन किलो हेरोइन बरामद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS