नाबालिग ने चाकू से 118 बार हमला कर मां को उतारा मौत के घाट, जानें उसके बाद पुलिस से क्या कहा

इंग्लैंड में एक 17 साल के लड़के ने चाकूओं से 118 बार हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना के बाद लड़के ने पुलिस को फोन कर बोला कि बॉडी बैग लेकर आना। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़का एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता था।
बेटे रोवन थॉम्पसन ने मां जोआना थॉम्पसन पर तब हमला किया जब वह सुबह-सुबह टहलकर वापस घर लौटी थीं। वहीं, घटना के तीन महीने बाद कस्टडी में रहने के दौरान ही रोवन की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 50 साल की जोआना को पहले गला दबाकर अचेत कर दिया गया था। इसके बाद उसके ऊपर कई चाकुओं से हमले किए गए। यह घटना पिछले साल जुलाई की है, लेकिन इसी हफ्ते सुनवाई के दौरान हादसे से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक हुई है।
सुनवाई के दौरान यह भी पता चला है कि रोवन, पिता के साथ अलग जगह पर रहा था और मां से मुलाकात के लिए आया था। रोवन ने मां की हत्या के बाद जब पुलिस को कॉल किया तो पूरी तरह शांत था और सामान्य आवाज में उसने जानकारी दी- 'मैंने अभी अभी अपनी मां को मार दिया है। मैंने उसका गला दबाया और फिर कई चाकुओं से हमला किया।
रोवन को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अफसर ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वह लड़का बिल्कुल शांत था और ऐसा लग रहा था जैसे वह अपनी बिल्ली को लेकर अधिक चिंतित है। जांच के दौरान यह भी पता चला कि रोवन को पहले मानसिक समस्याओं की वजह से मेंटल हेल्थ हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और घटना से पहले की रात मां से उसकी बहस भी हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS