गजब! देश में है ऐसा गांव जहां रहते हैं सभी रेपिस्ट, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

देश-दुनिया में अनगीनत गांव हैं। जो अपनी अलग-अलग खुबियों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अमेरिका में एक ऐसा गांव भी है जहां सभी बलात्कारी रहते हैं। आपको बता दें कि यह गांव दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका (America) में है। इस पूरे गांव में सिर्फ रेप के अपराधियों को रखने की भी एक खास वजह है। वहीं यह गांव अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है। फ्लोरिडा से इस गांव (Village) की दूरी महज दो मील ही है। गांव का नाम मिरेकल (Miracle) है और गांव में 200 लोग हैं जो सभी के सभी रेपिस्ट हैं। हालांकि यह पढ़कर आपको इस बात कर हैरानी जरूर होगी, लेकिन यह बात सच है कि इस गांव में सिर्फ रेपिस्ट ही रहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस गांव में सभी लोग आत्मनिर्भर हैं। सभी अपराधी इस गांव में रखे गए यौन अपराधियों (Sex Offenders) की भी कैटागरी है। यहां सिर्फ वही अपराधी रखे गए हैं, जिन्होंने नाबालिगों, अपनी गर्लफ्रैंड या फिर किसी अन्य के साथ रेप किया हो। जानकारी के अनुसार 2009 में एक पादरी ने इसे रेप के अपराधियों के गांव के रूप में बदला था। पादरी डिक वीथ्रो के प्रयासों से इस वीरान गांव में रेप के अपराध की सजा काटने वालों को रहने की जगह दी गई। आपको बता दें कि फ्लोरिडा में सेक्स क्राइम करने वालों के लिए बहुत कड़े नियम बनाए गए हैं। रेप के अपराधियों को किसी भी स्कूल, पार्क, बस स्टॉप या आम रिहायशी इलाकों में रहने नहीं दिया जाता। ऐसे में रेप के अपराधियों को सबसे दूर रखा जाता है।
दरअसल यहां की सरकार ने इस गांव में ऐसे लोगों को एक मौका दिया है, जो हिंसक यौन अपराधी नहीं हैं और अपने जीवन में सुधार भी करना चाहते हैं। खास बात यह है कि यहां रहने वाले लोग अपना पालन-पोषण स्वयं करते हैं। इस गांव में रहने वाले सभी रेपिस्ट आत्मनिर्भर हैं। इसके अलावा रेपिस्ट के गुस्से को भी काबू करने से लेकर बाइबल भी पढ़ाई जाती है और अन्य तरह की कक्षाएं भी लगती हैं। इसके अलावा कुछ रेपिस्ट स्थानीय स्तर पर ही छोटी-मोटी नौकरियां भी करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS