मुंबई आतंकी हमला: लॉस एंजिलिस में तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर सुनवाई आज, जल्द आएगा भारत!

भारत में साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में संलिप्तता के कारण वांछित तहव्वुर राणा के व्यक्तिगत प्रत्यर्पण के लिये लॉस एंजिलिस में एक संघीय अदालत ने तारीख तय कर दी है। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई कारोबारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार के की अपील पर प्रत्यर्पण की सुनवाई लॉस एंजिलिस में मजिस्ट्रेट्र जज जैकलीन चुलजियान करेंगी। कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, अमेरिकी सरकार ने इस हफ्ते 2 बार कोर्ट के समक्ष सीलबंद भारतीय दस्तावेज सौंपे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार की अपील पर दस्तावेजों की सामग्री को सीलबंद किया गया है।
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर सुनवाई स्थानीय समयानुसार दिन में दोपहर करीब 1.30 बजे और अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शुक्रवार 25 जून को रात करीब 2.00 बजे होगी। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट अदालत, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिफोर्निया के अदालत कक्ष के उपलिपिक ने गुरुवार के लिए निर्धारित सुनवाई लिस्ट के बारे में बताया था। जिसमें अमेरिका सरकार बनाम तहव्वुर राणा की व्यक्तिगत हिरासत भी शामिल है। यूएस ने कोर्ट के समक्ष कई अभिवेदनों में 'प्रत्यर्पण के प्रमाणन संबंधी अपील के पक्ष में अमेरिका के जवाब के समर्थन में घोषणा की है।
तहव्वुर राणा साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल होने के मामले में भारत में वांछित है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, तहव्वुर राणा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का बचपन का दोस्त है। भारत के अनुरोध पर तहव्वुर राणा को मुंबई आतंकवादी हमले में संलिप्तता के आरोप में लॉस एंजिलिस में 10 जून 2020 को फिर से गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि 2008 में मुंबई में हुए हमले में 6 अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोग मारे गये थे। भारत ने उसे भगोड़ा घोषित किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS