Pakistan: पूर्व PM के समर्थक की ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या

Pakistan: पूर्व PM के समर्थक की ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या
X
पाकिस्तान (Pakistan) में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक स्कॉलर पर ईशनिंदा (Blasphemy) का आरोप लगाकर कट्टरपंथियों की भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पाकिस्तान (Pakistan) में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक स्कॉलर पर ईशनिंदा (Blasphemy) का आरोप लगाकर कट्टरपंथियों की भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक स्कॉलर मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का समर्थक था। उस शख्स का सिर्फ गुनाह इतना था कि उसने इमरान खान की तुलना पैगंबर से की थी।

Also read- ईरान मूल के 3 अंतर्राज्यीय ठग काबू : पुलिस ऑफिसर बनकर विदेशियों के साथ करते थे ठगी

पीटीआई की रैली में आया था मृतक

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में धार्मिक कट्टरपंथियों की भीड़ ने एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला। घटना शनिवार की है। मृतक पर पीटीआई की एक रैली के दौरान ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उग्र भीड़ ने ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उस शख्स की हत्या कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कथित वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ एक शख्स को लाठी-डंडों से पीट रही है। मृतक मुस्लिम स्कॉलर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 40 साल थी। दावा किया जा रहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थक था और पीटीआई (PTI) की रैली में आया हुआ था।

Also read- Rajasthan की सबसे खतरनाक भूतिया जगहें, शाम 6 बजे के बाद बिल्कुल ना जाएं

लेखक हैरिस सुल्तान ने की घटना की आलोचना

इस घटना को लेकर पाकिस्तानी लेखक हैरिस सुल्तान ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान में इस्लाम को लेकर कुछ भी बोलना खतरे से खाली नहीं है। जिस शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, वह एक मुस्लिम स्कॉलर था। मृतक का गुनाह सिर्फ इतना है कि उसने सबके सामने यह बात कबूल कर ली कि वह इमरान खान से पैगंबर जितना ही प्यार करता है। इमरान खान को प्यार करने के पीछे उसने तर्क दिया कि पीटीई प्रमुख बेहद ही ईमानदार व्यक्ति हैं। हैरिस सुल्तान ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं करीब 5 सालों से कह रहा हूं कि इस तरह की लिंचिंग की घटनाएं बढ़ने वाली हैं। हैरिस सुल्तान ने अपनी ट्वीट में उस वीडियो को भी साझा किया है, जिसमें उग्र भीड़ स्कॉलर को पीट रही है।हैरिस सुल्तान ने इस घटना की आलोचना करते हुए आगे लिखा है कि पाकिस्तान में एक साधारण सी टिप्पणी भी आपकी जान ले सकती है। आने वाले समय में कोई भी मोहम्मद या किसी पैगंबर का जिक्र इस डर से नहीं करेगा कि उसे ईशनिंदक समझा जा सकता है। मृतक की पहचान मौलाना निगार आलम के रूप में हुई है।

Tags

Next Story