'Howdy Modi' : ट्रंप बोले- मोदी सरकार में गरीबी रेखा से बाहर आए 30 करोड़ लोग

Howdy Modi Event Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अमेरिका (America) में टेक्सास (Texas) के ह्यूस्टन (Houstan) में एनआरजी स्टेडियम में आयोजित 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक भारतीयों और अमेरिका के लोगों को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप करीब 100 मिनट साथ रहेंगे। दोनों दिग्गज नेता 30-30 मिनट भाषण देंगे। बता दें कि एनआरजी स्टेडियम में लोगों का प्रवेश शुरू हो गया है। कुछ ही देर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
PM Modi Live Updates..
* हम प्रत्येक भारतीय तक प्रगति के लाभ सुनिश्चित करने के लिए एक पारदर्शी पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि कोई भी भारतीय प्रगति और विकास से दूर रहे।
* ट्रंप ने कहा कि भारत ने कभी भी यूनाइट्स स्टेट्स में निवेश नहीं किया है जैसा कि वह आज कर रहा है, और मैं कहना चाहता हूं कि यह पारस्परिक है क्योंकि हम भारत में भी यही काम कर रहे हैं।
* ट्रंप ने कहा कि मोदी सरकार ने तीस करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।
US President Donald Trump: As a result of PM Modi's pro growth policies, India has lifted nearly 300 million out of poverty, and that is an incredible number. #HowdyModi pic.twitter.com/M6MYfZyoCp
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम दोनों देशों का संविधान 'We The People' से शुरु होता है।
* ट्रंप ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में दुनिया एक मजबूत भारत को देख रही है। प्रवासी भारतीयों पर हमें गर्व है।
* राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में आकर काफी रोमांचित हूं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आकर बहुत रोमांचित हूं। मेरा सौभाग्य है कि मैं मोदी के साथ इस कार्यक्रम में हूं।
* पीएम मोदी ने कहा कि इन वर्षों में हम दोनों राष्ट्र रिश्ते को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं। श्रीमान राष्ट्रपति, आज सुबह ह्यूस्टन में आप दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के जश्न की इस महान साझेदारी के दिल की धड़कन सुन सकते हैं।
* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में मुलाकात की।
US President Donald Trump and Prime Minister Narendra Modi meet at NRG stadium in Houston. #HowdyModi pic.twitter.com/kSddO6VQzI
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी एनआरजी स्टेडियम पहुंचे। विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर उन्हें रिसीव करने पहुंचे।
US President Donald Trump arrives at NRG stadium in Houston, received by External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar. #HowdyModi pic.twitter.com/EcXrCVEedv
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* हाउडी मोदी कार्यक्रम में महात्मा गांधी की तरह कपड़े पहने रमेश मोदी कहते हैं कि मोदी और गांधी एक ही हैं, ये संत, फकीर हैं। बिल्कुल ऐसे ही गांधी एक फकीर थे यहां शहर में मोदी का स्वागत करें।
Ramesh Modi, a man dressed up like Mahatma Gandhi at #HowdyModi event says,''Modi aur Gandhi ek hi hain, these are saints, fakirs. Gandhi was a fakir, same nature exactly. Welcome Modi to the town here.'' pic.twitter.com/hxNLH6O8TB
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* हाउस के प्रमुख नेता स्टेनी एच होयर ने कहा कि हम आधुनिक भारत से प्रेरित हैं, उन्होंने (पीएम मोदी) चुनौतियों के प्रति सचेत रहते हुए भारत को अंतरिक्ष की नई सीमाओं तक पहुंचाया है।
House Majority Leader Steny H. Hoyer: We are inspired by the modern India he(PM Modi) leads while mindful of the challenges, undeterred as India reaches into new frontier of space and equally determined to lift millions out of poverty back on earth. #HowdyModi https://t.co/r9jRQ3VoYr pic.twitter.com/FNH9k7n1f4
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* ह्यूस्टन: अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ NRG स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे। वह जल्द ही इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi arrives on stage at NRG stadium in Houston, he will address the gathering shortly. #HowdyModi pic.twitter.com/qhsbQr6Dtx
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* जूनियर सिनेटर टेड क्रूज ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका को आपका मित्र होने पर गर्व है। आज टेक्सास सहित संयुक्त राज्य अमेरिका में भी भारतीय-अमेरिकी समुदाय का उत्सव है। हम आपके अविश्वसनीय योगदान के लिए धन्यवाद करते हैं।
* ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंच पर पहुंचा।
United States Congressional delegation arrives on stage at the #HowdyModi event in Houston pic.twitter.com/LJJt6lwRvl
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* टेक्सस के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा कि अगर राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा आज कुछ घोषणा की जाती है, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा, उम्मीद है कि हम व्यापार मतभेदों को सुलझा पाएंगे।
#WATCH US Senator for Texas, John Cornyn: I don't know specifically about what sort of discussions the President & PM are going to have. I won't be surprised if there is some announcement by President Trump today, hopefully we'll be able to sort out trade differences. #HowdyModi pic.twitter.com/a9aEOidzgP
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि यह निश्चित रूप से एक महान दिन होगा। बहुत जल्द आपसे मिलने की उम्मीद है।
PM Narendra Modi to US President Donald Trump: It surely will be a great day. Looking forward to meeting you very soon. #HowdyModi https://t.co/wvOnUWhlS7
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में भांगड़ा कलाकारों ने अभिनय शुरू कर दिया है। पूरा स्टेडिमय ढोल नगाड़ों से गूंज रहा है।
#WATCH Bhangra artistes perform at #HowdyModi event in Houston, Texas. PM Narendra Modi and President Donald Trump to arrive shortly. pic.twitter.com/6s8Tq7r4fs
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में डांस कार्यक्रम शुरू। पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही पहुंचने वाले हैं।
#WATCH Dancers perform at #HowdyModi event in Houston. PM Narendra Modi and President Donald Trump to arrive shortly. pic.twitter.com/rlwP4WxueV
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा ह्यूस्टन में मैं मेरे दोस्त के साथ रहूंगा। टेक्सास में एक महान दिन होगा।
United States President Donald Trump: Will be in Houston to be with my friend. Will be a great day in Texas. (File pic) #HowdyModi pic.twitter.com/3FS48Q7nv4
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* टेक्सास के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेटर, जॉन कॉर्निन NRG स्टेडियम में पहुंचे।
Houston:United States Senator for Texas, John Cornyn arrives at NRG stadium. #HowdyModi ( pic: Texas India Forum) pic.twitter.com/yuk1mt1hK6
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* मैरीलेंड से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हवाई जहाज में ह्यूस्टन के लिए रवाना हो गए हैं। वह हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Joint Base Andrews (Maryland): President of the United States, Donald Trump emplanes for Houston. He will attend #HowdyModi event, later today. (Pic credit: Steve Herman, The Voice of America) pic.twitter.com/ZKUxiIuMYb
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* टेक्सास के ह्यूस्टन में स्थित एनआरजी स्टेडियम में ढोल बजाते लोग, पीएम मोदी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
#WATCH Drums being played at NRG stadium in Houston, Texas. PM Modi to speak at the venue later today. #HowdyModi pic.twitter.com/TwnmXHq2Av
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* एनआरजी स्टेडियम का गेट लोगों के लिए खोल दिया गया है। प्रवेश के लिए लोगों की लंबी कतारे लगी हैं। लोग काफी उत्साहित नजर आ रहा हैं।
USA: People start gathering outside NRG stadium in Houston, Texas, to attend #HowdyModi event, say, ''We are excited to see Modi, expect to hear from him, & get words of wisdom from him because he is an inspiration for the country and people around the globe.'' pic.twitter.com/GH7zFOcLRG
— ANI (@ANI) September 22, 2019
* 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 30 मिनट भाषण देंगे। इस दौरान वह भारत के रिश्तों पर आधारित भाषण देंगे।
* जन गण मन से होगी कार्यक्रम की शुरुआत
हाउडी मोदी कार्यक्रम की शुरुआत जन गण मन से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हजारों की भीड़ के सामने एक बेहद खास बच्चा स्पर्श शाह इसकी शुरुआत करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS