क्या आपने देखी NASA की भेजी हमारे सूर्य की पहली बार मुस्कान वाली तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

क्या आपने देखी NASA की भेजी हमारे सूर्य की पहली बार मुस्कान वाली तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
X
यह तस्वीर बीते गुरुवार सुबह नासा के सैटेलाइट से ली गई है। फोटो को शेयर करते हुए नासा ने लिखा कि आज नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूरज को मुस्कुराते हुए कैमरे में कैद किया।

पृथ्वी (Earth) पर रहने वाले हम लोग सूर्य (Sun) को आग का एक धधकता गोला समझते हैं। इसके पास आने वाला कोई भी व्यक्ति राख में बदल जाएगा। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस धरती पर जीवन का सबसे बड़ा कारण सूर्य है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने पिछले हफ्ते अपने एक उपग्रह से सूर्य की एक शानदार तस्वीर ली है।

नासा की इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि लोग इस तस्वीर को देखकर अलग-अलग नाम दे रहे हैं। क्योंकि सूरज मुस्कुरा रहा है। लगता है सूरज इस हफ्ते अच्छे मूड में हैं। कम से कम नासा की इस तस्वीर में तो ऐसा लग रहा है।



जानकारी के लिए बता दें कि यह तस्वीर बीते गुरुवार सुबह नासा के सैटेलाइट से ली गई है। फोटो को शेयर करते हुए नासा ने लिखा कि आज नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूरज को मुस्कुराते हुए कैमरे में कैद किया।



एसडीओ को नासा द्वारा 2010 में लॉन्च किया गया था। तब से यह अंतरिक्ष में घूम रहा है और सूर्य की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। इसका उपयोग अंतरिक्ष के मौसम का अध्ययन करने और सितारों की चमक और विस्फोट को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। साल 2014 की एक और तस्वीर याद होगी। जब सूरज ने हैलोवीन-वाई जैक-ओ-लालटेन का चेहरा दिखाया था। तब थोड़ा डरावना लग रहा था।



क्या है इस तस्वीर में खास

इस तस्वीर को करीब से देखने पर ऐसा लगता है कि वह हमें देख कर मुस्कुरा रहे हैं। नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी से ली गई इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि उसकी दो काली आंखें, एक गोल नाक और एक खुश मुस्कान है। ये अब तक के इतिहास में पहली ऐसी तस्वीर है। जो सबसे अलग है।

Tags

Next Story