पाकिस्तान में हिंदुओं के बाद दूसरा सबसे बड़ा अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय, जानें अब Pak में Hindus की कितनी है आबादी

पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 22,10,566 लोग रहते हैं। सेंटर फॉर पीस एंड जस्टिस पाकिस्तान की एक रिपोर्ट इस बात का खुलासा हुआ है। जोकि पाकिस्तान की कुल रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 का केवल 1.18 फीसदी है। राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (National Database and Registration Authority) से जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट में कहा गया है कि अल्पसंख्यक पाकिस्तान की कुल आबादी का 5 फीसदी से भी कम हैं। जिसमें हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। मार्च तक राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, देश में रजिस्टर्ड लोगों की कुल संख्या 18,68,90,601 थी, जिनमें से 18,25,92,000 मुस्लिम हैं।
राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण से कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र (CNIC- सीएनआईसी) प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यकों के आधार पर डेटा जुटाए जाने वाली रिपोर्ट ने 1 हजार 400 नास्तिकों समेत विभिन्न फेथ्स और धर्मों की 17 पहचानों की पुष्टि की है।
पाकिस्तान में आयोजित तीन राष्ट्रीय जनसंख्या जनगणना के आधार पर रिपोर्ट में सामने आया है कि रजिस्टर्ड हिंदुओं की संख्या 22,10,566 है। इसके बाद ईसाई 18,73,348, अहमदी 1,88,340, सिख 74,130, भाई 14,537 और 3,917 पारसी हैं। पाकिस्तान में 11 अन्य अल्पसंख्यक हैं, जिनकी गणना 2 हजार से कम है, जिन्हें राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण के द्वारा कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र (CNIC) जारी किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में बौद्ध 1 हजार 787, चीनी 1 हजार 151, शिंटोवाद अनुयायी 628, यहूदी 628, अफ्रीकी धर्म अनुयायी 1 हजार 418, केलाशा धर्म अनुयायी 1 हजार 522 और जैन धर्म के लगभग 6 अनुयायी हैं। अहमदियों से लेकर ईसाइयों तक, ईसाइयों से लेकर हिंदुओं तक, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। जिसमें 2 फीसदी से भी कम हिंदू हैं। जिनमें से 95 फीसदी सिंध के दक्षिणी प्रांत में रहते हैं।
पाकिस्तान में हिंदू आबादी सहित अल्पसंख्यक गरीब हैं और देश की विधायी प्रणाली में उनका प्रतिनिधित्व बहुत कम है। पाकिस्तान की ज्यादातर हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है। जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपराओं और भाषा को साझा करते हैं। वे अक्सर चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS