Nepal के एमपी का सामने आया फर्जीवाड़ा, बिहार से खरीदी फर्जी डिग्री, CIB ने किया अरेस्ट

Nepal MP Arrested: नेपाल के एक सांसद को डिग्री के फर्जीवाड़ा करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है। नेपाली कांग्रेस के सांसद सुनील कुमार शर्मा (Sunil Kumar Sharma) ने बिहार से उच्च माध्यमिक शैक्षणिक डिग्री को खरीदा और इसका उपयोग चीन में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल पुलिस के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CIB) की एक टीम ने सत्तारूढ़ पार्टी के प्रतिनिधि सभा के सदस्य सुनील शर्मा को काठमांडू से गिरफ्तार किया। जांच करने पर पता चला कि उनका 10 प्लस का सर्टिफिकेट फर्जी है।
मोरांग-3 के निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुने गए थे
मोरांग-3 से प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए सुनील कुमार शर्मा को नेपाली कांग्रेस में शेखर कोइराला खेमे (Shekhar Koirala) का काफी करीबी माना जाता है। उनके अरेस्ट होने के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन में हलचल पैदा हो गई है। शर्मा की गिरफ्तारी पिछले महीने जब्त किए गए 100 किलोग्राम सोने की कथित तस्करी को लेकर गृह मंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ और वित्त मंत्री प्रकाश शरण महत के इस्तीफे की मांग के एक दिन बाद हुई है।
18 जुलाई की रात को त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टैक्स विभाग को बिना पता चले लगभग 100 किलोग्राम सोने की तस्करी के संबंध में एक भारतीय समेत 18 चीनी लोगों को अरेस्ट किया गया था। इन घोटाले का मामला उजागर होने के बाद शर्मा ने कहा था कि वित्त मंत्री और गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सांसद सुनील कुमार शर्मा (Sunil Kumar Sharma) ने वर्तमान वित्त मंत्री और गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में मुख्य अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस को एक समय सीमा देनी चाहिए थी और जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती है तो दोनों मंत्रियों को अपने पद से हट जाना चाहिए था। हालांकि, वित्त मंत्री ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि शर्मा अपने निजी अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के लिए बीमा कवर के आग्रह को ठुकराने से सरकार से काफी नाराज थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS