बड़ी खबर: कार्यवाहक पीएम केपी शर्मा ओली को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी से हटाया

नेपाल में चल रहे राजनीति संकट के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को कम्युनिस्ट पार्टी से हटा दिया गया है। इतना ही नहीं उनकी सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। एएनआई के मुताबिक, स्प्लिन्टर समूह के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने इसकी पुष्टि की है।
एएनआई ने जानकारी देते हुए कहा कि स्प्लीन्टर ग्रुप के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने बताया कि उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है। कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गुट ने पहले ओली को पार्टी से निकालने की धमकी दी थी। जब उन्होंने संसद को भंग करने और नए सिरे से चुनाव का आदेश देने का फैसला किया तो उनके खिलाफ नेपाल की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
मीडिया से बातचीत के दौरान नेता माधव कुमार नेपाल ने कहा कि हमने ओली को सत्तारूढ़ एनसीपी के अध्यक्ष के पद से हटा दिया। अब, हम उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे। क्योंकि वह कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्य बने रहने के लायक नहीं है। हमने उन्हें स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। उन्होंने हमें जवाब नहीं दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS