नेपाल: काठमांडू में चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन, चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

नेपाल की राजधानी काठमांडू में चीनी दूतावास के बाहर लोग चीन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। चीन के द्वारा नेपाल की जमीन पर कब्जा कर उसके ऊपर भवन बनाए जाने से लोग नाराज हैं। काठमांडू स्थित चीनी दूतावास के बाहर लोग हाथों में स्लोगन लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाली की जमीन पर चीन के द्वारा कब्जा किए जाने को लेकर लोग गुस्से में हैं और सड़कों पर उतर आए हैं। चीन ने नेपाल की जमीन पर 9 भवनों का निर्माण किया है। जिसके चलते नेपाली नागरिकों की एंट्री पर भी रोक लगा दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नेपाल के हुम्ला जिले में सीमा स्तम्भ से दो किमी के अंदर ही चीन ने 9 भवनों का निर्माण कर दिया है। जिसके बाद चीन ने दावा करते हुए कहा है कि नेपाल में जिस भी जमीन पर निर्माण किया गया है, वो चीन के अधिकार क्षेत्र में आती है। इसलिए चीन ने उन जमीनों पर भवन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ नेपाल का दावा है कि इस जमीन पर चीन ने भूमि अतिक्रमण करते हुए काम किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS