प्रधानमंत्री ओली को नेपाल के नए नक्शे पर मिला विपक्ष का साथ, भारत के साथ बिगड़ सकते हैं संबंध

प्रधानमंत्री ओली को नेपाल के नए नक्शे पर मिला विपक्ष का साथ, भारत के साथ बिगड़ सकते हैं संबंध
X
नेपाली कांग्रेस ने नेपाल के नए नक्शे पर बीते को बातचीत और इसके पक्ष में मत देने का निर्णय लिया। इस संबंध में सानेपा में पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया।

नेपाल (Nepal) की सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत किए गए देश के नए राजनीतिक मानचित्र (New Political Map) से संबंधित विधेयक पर मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री शर्मा ओली का साथ देने का फैसला किया है। इसी के साथ संसद से इसको मंजूरी मिलने की संभावना अधिक बढ़ गई है। बता दें कि नेपाली कांग्रेस ने नेपाल के नए नक्शे पर बीते को बातचीत और इसके पक्ष में मत देने का निर्णय लिया। इस संबंध में सानेपा में पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया।

नेपाली कांग्रेस विधेयक का समर्थन करेगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विधेयक को जब मतदान के लिए प्रस्तुत किया जाएगा तब नेपाली कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन करेगी। नेपाली कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में रखा गया प्रस्ताव उस संविधान संशोधन विधेयक से संबंधित है जिसमें संविधान के अनुच्छेद 9 (2) से संबंधित तीसरी अनुसूची में शामिल राजनीतिक मानचित्र में संशोधन करने का प्रावधान किया गया है। कानून, न्याय और संसदीय कार्य मंत्री शिवमाया तुम्बाहांगफे को बुधवार को विधेयक को संसद में प्रस्तुत करना था।

विधेयक को सदन की कार्यवाही की सूची से हटा दिया गया

मिली जानकारी के अनुसार, विधेयक को नेपाली कांग्रेस के अनुरोध पर सदन की कार्यवाही की लिस्ट से हटा दिया गया था। बताया जा रहा है कि लिस्ट से इसलिए हटाया गया था क्योंकि क्योंकि पार्टी को CWC की मीटिंग में इस पर फैसला लेना था।

बता दें कि नेपाली संविधान में संशोधन करने के लिए संसद में दो तिहाई मतों का होना जरूर है। भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल ने हाल ही में देश का संशोधित राजनीतिक और प्रशासनिक मानचित्र जारी किया था। जिसमें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों पर दावा किया गया था।

Tags

Next Story