दिनों-दिन बढ़ रही मुश्किलें: ब्रिटेन में मिला कोरोना का एक और नया रूप, और भी ज्यादा है घातक

दिनों-दिन बढ़ रही मुश्किलें: ब्रिटेन में मिला कोरोना का एक और नया रूप, और भी ज्यादा है घातक
X
बता दें कि ब्रिटेन की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ रही हैं, क्योंकि कोरोना के नए रूप से पहले ही ब्रिटेन परेशान था। अब दूसरे नये रुप ने और भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस के इस दक्षिण अफ्रीकी रूप के सामने आने के बाद देश में महामारी की दूसरी लहर और बड़े पैमाने फैलने की उम्मीद है।

देशभर में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस और भी घातक रूप लेता जा रहा है। ब्रिटेन में कोरोना का एक और नया रूप देखने को मिला है जोकि पहले वाले से ज्यादा घातक बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने दी है। स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने बताया कि दो संक्रमितों में कोरोना वायरस का नया रुप मिला है। दोनों हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं।

बता दें कि ब्रिटेन की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ रही हैं, क्योंकि कोरोना के नए रूप से पहले ही ब्रिटेन परेशान था। अब दूसरे नये रुप ने और भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस के इस दक्षिण अफ्रीकी रूप के सामने आने के बाद देश में महामारी की दूसरी लहर और बड़े पैमाने फैलने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैनकॉक ने कहा यह बहुत चिंता की बात है। क्योंकि दोनों मरीजों में मिला कोरोना वायरस का नया रूप ब्रिटेन में हाल ही में मिले वायरस के एक अन्य रूप से भी ज्यादा संक्रामक है। ऐसा हो सकता है कि यह वायरस पहले वाले रूप से ही म्यूटेट हुआ है।

हैनकॉक ने बताया कि सरकार ने दक्षिण अफ्रीका से आवागमन पर तुरंत रोक लगा दी है। बीते दो हफ्तों यानी 15 दिन में वहां से आने वाले सभी लोगों को जांच के बाद क्वारंटीन में भेजने के निर्देश दिये गए हैं।

उधर, ब्रिटेन में हाल ही में मिले कोरोना के नए रूप के 4 मामले इजरायल में मिले हैं। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में नये वायरस की मिलने की बात सामने आई है।

Tags

Next Story