नई सैटेलाइट इमेज ने खोली चीन की पोल, लद्दाख में विवादित गोगरा-हॉटस्प्रिंग प्वाइंट्स पर बना रखा था बड़ा सैन्य अड्डा, देखें ये तस्वीर

भारत चीन (India China) के बीच गोगरा हॉटस्प्रिंग प्वाइंट (Gogra Hotspring Point) पर दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट गई है और इसके बाद इस विवाद इलाके की एक नई सैटेलाइट इमेज (New satellite image) सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है। इस इमेज से चीन की पोल खुल गई है, चीन की लिब्रेशन आर्मी ने यहां एक बड़ा सैन्य अड्डा बना रखा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई सैटेलाइट इमेज से पुष्टि हो गई है कि चीनी सैनिक विवादित गोगरा की पॉजिशन से 3 किलो मीटर पीछे हट गए हैं। क्योंकि उन्होंने पूर्वी लद्दाख में गोगरा हॉटस्प्रिंग के साथ भारतीय सेना की गश्ती वाली जगह के पास कब्जा किया हुआ था।
इस इमेज के सामने आने के बाद देखा जा सकता है कि विघटन की प्रक्रिया के बाद चीन ने भारतीय सेना के पेट्रोलिंग पोस्ट-15 के पास एक बड़ा बेस बना रखा था। जो लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी के पास था। एलएसी भारत और पाकिस्तान के बीच लद्दाख में एक पॉजिशन को अलग करती है।
आप देख सकते हैं कि एक एक सैटेलाइट इमेज 12 अगस्त 2021 की है, जहां चीन का कब्जा दिखाई दे रहा है। ये इमेज डिसइंगेजमेंट से पहले की है। दूसरी तस्वीर 15 सितंबर 2022 की है, जब दोनों देशों ने मिलकर पहले पेंगॉन्ग और फिर गोगरा प्वाइंट से पीछे हट गए। पीछे हटने के बाद ये तस्वीर सामने आई है। जहां अब खाली जगह नजर आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत और चीन के बीच बीते महीनों लद्दाख में चुशुल प्वाइंट पर 16वें दौर की उच्च सैन्य बैठक हुई थी। जिसमें दोनों देश पीछे हटने के लिए तैयार हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS