फ्रांस में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से हड़कंप, एक महीने का Lockdown, जानें आखिर कैसे फैलता है संक्रमण

फ्रांस में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से हड़कंप, एक महीने का Lockdown, जानें आखिर कैसे फैलता है संक्रमण
X
फ्रांस में तीसरी लहर के चलते पीएम जीन कैस्टेक्स ने कई इलाकों में एक महीने का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। नया स्ट्रेन मिलने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है।

चीन समेत पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन हर दिन किसी न किसी देश में मिलता ही जा रहा है। (Brazil and Britain) ब्राजील और ब्रिटेन जैसे देशों के बाद अब फ्रांस में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस स्ट्रेन का पता नाक से स्‍वाब लेने पर भी जांच में नहीं आ रहा है। जिसको लेकर सभी देशों में नए स्ट्रेन को लेकर जांच और शोध हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के (Health Ministery) स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटने में मिले नए स्ट्रेन के स्पाइक प्रोटीन में कई बार म्यूटेशन हुआ। जिसकी वजह से नए वायरस नाक से स्‍वाब लेकर टेस्‍ट में भी नहीं मिल रहा है। जबकि यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। नए स्ट्रेन की वजह से सिर्फ फ्रांस ही नहीं अन्य देश भी टेंशन में नजर आ रहे हैं। ब्रिटेन के नए स्ट्रेन के मरीजों की जांच में नगेटिव रिपोर्ट आ रही है।


जानकारी के लिए बता दें कि फ्रांस में तीसरी लहर के चलते पीएम जीन कैस्टेक्स ने कई इलाकों में एक महीने का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। पीएम ने पेरिस समेत देश के 16 इलाकों में लॉकडाउन लगाया है। शुक्रवार आधी रात से लागू होगा, जो अगले चार सप्ताह तक चलेगा। लोगों को बाहर घूमने या व्यायाम करने की इजाजत होगी। साथ ही घर से 10 किमी से दूर जाने पर पाबंदी होगी।

Tags

Next Story