नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कवायत तेज, ब्रिटिश कोर्ट में पेश किया गया वीडियो, शख्स बोला- नीरव मोदी मुझे मरवा डालेगा

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी भगोड़े नीरव मोदी को लंदन (यूके) से भारत लाने की कवायत तेज हो गई है। बीते सोमवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद कई अहम बातें सामने आ रही हैं। भारतीय अधिकारियों ने कोर्ट को नीरव मोदी का नया वीडियो पेश किया है। जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि नीरव मोदी उसे मरवा देगा।
इसी हफ्ते नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर आखिरी निर्णय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन कोर्ट (यूके कोर्ट) में नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण की सुनवाई के दौरान सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जज को एक वीडियो सौंपा है। लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में दिखाए गए इस वीडियो में 6 भारतीयों को सुना जा सकता है। वीडियो में सभी ने दुबई छोड़ने और मिस्र के काहिरा आने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं।
उनके मुताबिक, वहां उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी ने संदिग्ध कागजातों पर कथित रूप से दस्तखत कराए। ब्रिटिश कोर्ट में पेश वीडियो में नकली निदेशक ने कहा है कि नीरव मोदी ने मुझसे कहा कि वह मुझे मरवा डालेगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हीरा कोरोबारी नीरव मोदी पीएनबी में घोटाले के बाद फरवरी 2018 में भारत से फरार हो गया था। नीरव मोदी के साथ इस घोटाले में उसके मामा मेहूल चौकसी का भी नाम था। साल 2019 में जब नीरव मोदी को लंदन (यूके) में देखा गया तो उसके बाद मार्च में मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। तब से ही नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS