फ्रांस के नोबेल पुरस्कार विजेता लुक मोंटेनर का दावा, एड्स की दवा खोजने के दौरान वुहान लैब में तैयार हुआ कोरोना वायरस

कोरोना वायरस महामारी से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है। प्रतिदिन कई हजार लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो रही और लाखों के हिसाब से लोग कोरोना वायरस की जद में आ रहे हैं। इसी बीच कोरोना वायरस की उत्पत्ति को नई बात सामने आई है। कोरोना की उतपत्ति को लेकर कई बार सवाल उठे हैं और चीन की वुहान लैब कई बार निशाने पर आई। चीन ने हर दफा इनकार किया है। लेकिन अब फ्रांस के नोबेल पुरस्कार विजेता लुक मोंटेनर ने कोरोना की उतपत्ति को लेकर बड़ा दावा किया है। उनके इस दावे ने चौंका दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के नोबेल पुरस्कार विजेता लुक मोंटेनर का दावा है कि वुहान की लैब में एड्स की रोकथाम के लिए बनाई जाने वाली एक दवा को तैयार करते समय कोरोना वायरस तैयार हुआ है। यह वायरस मानव के द्वारा तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार, साल 2008 में लुक मोंटेनर को एड्स की दवा के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था। उनका दावा है कि यह वायरस वुहान की लैब में तैयार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार और लेखक तारेक फतेह ने कोरोना के पीछे वुहान की ही लैब का हाथ बताया है। उन्होंने यह दावा ट्वीट करके किया है।
लुक मोंटेनर ने एक फ्रांसीसी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वायरस के जीनोम में मौजूद एचआईवी और मलेरिया के कीटाणुओं के तत्वों की मौजूदगी इसकी तरफ इशारा करती है। नया कोरोना वायरस प्राकृतिक के द्वारा उतपन्न नहीं हो सकता है। यह 'औद्योगिक हादसा' चीन की वुहान नेशनल बायोसेफ्टी लैब में हुआ है। उन्होंने दुनिया में कहर बरपा रहे वायरस को खत्म करने के लिए तरंगों की थ्योरी (वेव थ्योरी) का प्रस्ताव भी दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS