North Korea Ballistic Missile: अमेरिकी सबमरीन के South Korea पहुंचने से भड़के किम जोंग, दागी मिसाइलें

North Korea Ballistic Missile: अमेरिकी सबमरीन के South Korea पहुंचने से भड़के किम जोंग, दागी मिसाइलें
X
North Korea Ballistic Missile: उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर से बैलिस्टिक मिसाइलें (Ballistic Missiles) दागी है। अमेरिका का पनडुब्बी (American Submarine) जैसे ही साउथ कोरिया (South Korea) पहुंचा, इसके एक दिन बाद ही उत्तर कोरिया ने दो मिसाइलें दाग दी है। जापान ने इसको लेकर विरोध भी दर्ज कराया है।

North Korea Ballistic Missile: उत्तर कोरिया (North Korea) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने एक बार फिर से जापान की ओर बैलिस्टिक मिसाइलें (Ballistic Missiles) दागी है। यह जानकारी जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा (Defense Minister Yasukazu Hamada) ने दी है। उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार तड़के पूर्व की ओर दो बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की है। दोनों मिसाइलें जापानी क्षेत्र के बाहर गिरी हैं। इसको लेकर जापान ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से मिसाइल प्रक्षेपण के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है।

उत्तर कोरिया ने एक सप्ताह पहले भी दागी थी मिसाइल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान के रक्षा मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से जो मिसाइलें दागी गई है, उनमें से पहली मिसाइल 50 किमी की ऊंचाई तक पहुंची और 550 किमी की दूरी तय की। वहीं, दूसरी मिसाइल 50 किमी की ऊंचाई तक पहुंची और 600 किमी तक इसने उड़ान भरी है। यह घटना ह्वासोंग-18 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के करीब एक सप्ताह बाद हुई है। एक सप्ताह पहले भी उत्तर कोरिया ने मिसाइल दाग कर अमेरिका और अन्य विरोधी देशों के लिए एक चेतावनी बताया था।

उत्तर कोरिया के हिरासत में एक अमेरिकी नागरिक

बता दें कि अमेरिका ने साल 1980 के बाद पहली बार कोरियाई प्रायद्वीप में अपनी पनडुब्बी भेजी है। इस कड़ी में अमेरिका की पनडुब्बी जैसे ही दक्षिण कोरिया में तैनात हुई, इसके एक दिन के बाद दी उत्तर कोरिया ने मिसाइलें दाग दी है। इसके अलावा बीते मंगलवार को उत्तर कोरिया ने अपनी सीमा में दाखिल होने पर एक अमेरिकी नागरिक को अरेस्ट कर लिया है। वाशिंगटन ने इसको लेकर कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी नागरिक उत्तर कोरियाई पुलिस के हिरासत में है। ऐसे में दोनों देशों के बीच एक नया संकट पैदा हो गया है।

ये भी पढ़ें...तानाशाह किम जोंग उन का अजीबोगरीब फरमान, कहा- अब उत्तर कोरिया में बच्चों के नाम होंगे बम, गन और तोप

Tags

Next Story