दुनिया के दिग्गज नेता ओबामा, नेतन्याहू, बिल गेट्स, एप्पल समेत कई सेलेब्रिटी के अकाउंट हैक, ट्विटर ने कहा कर रहे हैं जांच

दुनिया के दिग्गज नेता ओबामा, नेतन्याहू, बिल गेट्स, एप्पल समेत कई सेलेब्रिटी के अकाउंट हैक, ट्विटर ने कहा कर रहे हैं जांच
X
दुनिया के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं सेलिब्रिटी बड़े बिजनेसमैन और कई कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स के द्वारा हैक कर लिया गया।

सोशल मीडिया पर हैकर्स ने बड़ा अटैक किया है। दुनिया के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं सेलिब्रिटी बड़े बिजनेसमैन और कई कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स के द्वारा हैक कर लिया गया। जिसको लेकर ट्विटर ने कहा कि वह इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल गेट्स, टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क, अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, एप्पल, उबर समेत अन्य के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए।

जानकारी के लिए बता दें कि इन दिग्गज नेताओं और कई सेलिब्रिटीज के ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद हैकर लोगों से पैसा मांग रहे हैं। वह बिटकॉइन की मांग कर रहे हैं। बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया कि आप मुझे एक डॉलर भेजिए, मैं आपको 2 डॉलर वापस दूंगा।

उसमें लिखा है कि हर कोई मुझसे वापस देने को कह रहा है। अब समय आ गया है कि मैं हर किसी की पेमेंट दोगुनी करके दूं। इसके बाद उसमें लिखा कि आप मुझे एक डॉलर भेजिए, मैं आपको 2 डॉलर वापस दूंगा।

लेकिन इस ट्वीट को पोस्ट करने के कुछ मिनट बाद ही इसे डिलीट भी कर दिया गया। हालांकि अभी तक कई दिग्गज नेताओं सेलिब्रिटीज के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया जा चुका है। लेकिन अभी तक जानकारी नहीं मिली है कि आखिर किसने इन लोगों के ट्विटर अकाउंट को हैक किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना के तुरंत बाद ट्विटर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि टि्वटर अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली है और हम इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं जल्द ही आप सभी को अपडेट कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story