103 साल की बुजुर्ग महिला से हारा कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का लगातार बढ़ता प्रभाव लोगों के लिए चिंता का विषय बन रहा है। वहीं इस दौर में कोरोना से पीड़ित 103 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौट गई। दरअसल बुजुर्ग महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण होने की पुष्टि जल्द ही हो गई थी।
जिसे तुरंत वुहान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जल्द ही इलाज के कारण महज 6 दिनों में ही यह महिला कोरोना से जीत गई। बताया जा रहा हैं कि जैसे ही 103 साल की झांग गुआंगफेंग में कोरोना का लक्षण पाया गया। उन्हें तुरंत नियमित उपचार दिया गया। जिससे जल्दी ही ठीक हो गई।
डॉक्टरों का कहना है कि यह संक्रमण बुजुर्ग लोगों में ज्यादा फैल रहा है क्योंकि उनकी इम्यूनिटी सिस्टम काफी कमजोर होता है । हालांकि किसी व्यक्ति में अगर तुरंत लक्षण पकड़ा जाय, तो इस बीमारी से उबरा जा सकता है।
जानें कोरोना वायरस पीड़ितों की अब तक की रिपोर्ट
दुनिया के अलग- अलग देशों में जितनी तेजी से फैल रहा हैं, उतनी ही तेजी से भारत में इस वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार की जारी रिपोर्ट की बात की जाए तो अब तक भारत में 73 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अगर दुनिया की बात की जाए तो करीब 107 देशों में फैले कोरोना वायरस से अब तक 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,24,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। चीन में बुधवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 80,793 मामले दर्ज किए गए जबकि 3,169 लोगों को जान गंवानी पड़ी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS