ब्रिटेन में ओमिक्रॉन ने तोड़े रिकॉर्ड, फिर लॉकडाउन के बन रहे आसार

कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट ब्रिटेन और अमेरिका में अपना कहर बरपा रहा है। कोविड-19 (Covid-19) ने ब्रिटेन में जहां सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं अमेरिका (America) में एक दिन में कोविड के केस दो गुने हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीति घोषित करने से पहले एक सर्वेक्षण में बताया है कि ओमिक्रॉन से इस महीने प्राइवेट क्षेत्र की बढ़ोतरी 10 महीने के निचले स्तर पर जा पहुंची है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में बढ़ते केसों को देखते हुए फ्रांस यात्रा सीमित करने वाला है। ब्रिटेन में सर्वेक्षण ने नए ऑर्डर और मूल्य दबावों में भी धीमी वृद्धि दिखाई। देश में बुधवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 78 हजार 610 नए केस मिले जोकि एक साल सबसे अधिक हैं। इससे पहले इसी साल 8 जनवरी को 68 हजार 053 केस दर्ज किए गए थे। बताया जा रहा है कि अगर लगातार ऐसे ही केसों में बढ़ोतरी होती रही तो एक बार फिर लॉकडाउन के आसार बन सकते हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तेजी से बढ़ रहे नए वैरिएंट के मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने और बूस्टर डोज बढ़ाने का आदेश दिया है। उधर, पूरी दुनिया में कोविड से हो रही मौतों में अमेरिका का हिस्सा 15 प्रतिशत है।
यहां पर बुधवार को मृतकों की संख्या आठ लाख को पार कर गई है। हालात देख अमेरिकी अस्पतालों में कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किए जा रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य एजेंसी के डॉ. जैकब हार्वर्ड ने कहा कि लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि जल्दी स्थिति बिगड़ती है तो लॉकडाउन के आसार बन सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS