'धराशायी इमारतों से जिंदगी की तलाशी', तुर्की में नहीं थम रही तबाही! भूकंप के बाद 100 से ज्यादा आफ्टरशॉक

Turkey Earthquake: एक जलजला आया और चारों तरफ दिखा तो सिर्फ धुआं ही धुआं...न जाने कौन से कोने बचे होंगे जहां लोग छिपे होंगे...पर ए जिन्दगी तू रुक मत बस हिम्मत के साथ आगे बढ़ती जा...क्योंकि सारा जहां आ रहा है वहां तूझे बचाने के लिए...तुर्की और सीरिया में ऐसा विनाशकारी भूकंप, जिसने चारों हाहाकार मचा दिया है। हर मिनट में लाशें मिल रही हैं, सिर्फ लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई है, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है।
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दोनों देशों के कई शहरों में 100 से अधिक बार आफ्टरशॉक महसूस किए गए हैं। इनकी तीव्रता 4 से 5 रही। पहला आफ्टरशॉक भूकंप के करीब 9 घंटे बाद आया। इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई थी। इसी तरह कई आफ्टरशॉक आए। अन्य शक्तिशाली आफ्टरशॉक की तीव्रता 6 और 5.8 तक मापी गई।
तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 5 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अकेले तुर्की में 5600 से ज्यादा इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं। तुर्की जैसी तबाही सीरिया में भी देखने को मिली है। तुर्की और सीरिया में लोगों को रेस्क्यू करने के लिए टीमें दिन-रात काम कर रही हैं, लेकिन ठंड, बारिश और बर्फबारी रेस्क्यू में परेशानी खड़ी कर रही है।
भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर PMO में सोमवार को एक बैठक हुई, जिसमें तुर्की में मदद के लिए दो NDRF की टीमें और राहत सामग्री भेजने का फैसला किया गया। इसके बाद आज मंगलवार को NDRF की एक टीम राहत सामग्री के साथ तुर्की पहुंच चुकी है और दूसरी टीम गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से रवाना हो गई है।
अमेरिका ने भी बढ़ाए कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही पर दुख जताते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड करेगा तुर्की की मदद
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ने भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया के लिए 11 मिलियन अमरीकी डालर की सहायता की घोषणा की है।
इजरायल और स्पेन भी बढ़ाया मदद का हाथ
इजरायल ने भी तुर्की के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। इजराइल ने अपनी रेस्क्यू टीम तुर्की के लिए रवाना की है। वहीं, स्पेन भी सीरिया के भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया है। मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित स्निफर डॉग्स भेजे गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS