ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों के लिए भी है फायदेमंद, जांच में हुआ खुलासा

ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों के लिए भी है फायदेमंद, जांच में हुआ खुलासा
X
दुनियाभर में कई वैक्सीन अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। लेकिन वैज्ञानिक ये दावा करने में संकोच महसूस कर रहे हैं कि ये वैक्सीन बुजुर्गों पर कितनी कारगर है। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोई वैक्सीन सामने नहीं आई थी जो बुजुर्गों के लिए प्रभावी हो।

कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया में काम चल रहा है। हर देश चाहता है कि कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द मार्केट में आए और लोगों की जान बच सके। ऐसे में एक सवाल अब भी बना हुआ था कि क्या कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों के लिए फायदेमंद होगा? क्योंकि कोरोना से मरने वालों में बुजुर्गो की संख्या सबसे ज्यादा है। अब जांच में ये जानकारी सामने आ रही है कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों पर भी काफी असरदार है।

कई वैक्सीन बुजुर्गों के लिए नहीं है प्रभावी

दुनियाभर में कई वैक्सीन अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। लेकिन वैज्ञानिक ये दावा करने में संकोच महसूस कर रहे हैं कि ये वैक्सीन बुजुर्गों पर कितनी कारगर है। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोई वैक्सीन सामने नहीं आई थी जो बुजुर्गों के लिए प्रभावी हो। इसका कारण ये है कि बुजुर्गों में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है। ऐसे में कोई दवा वायरस के खिलाफ लड़ने में सक्षम नहीं हो पाती है। लेकिन अब ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये वैक्सीन बुजुर्गों के लिए भी काफी असरदार साबित हो सकती है।

कैसे करती है काम

जानकारी मिल रही है कि ये कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों के शरीर में एंटीबॉडी और टी-कोशिकाओं का निर्माण करती है। इससे बुजुर्गों के शरीर में मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने लगती है। बता दें कि फिलहाल ऑक्सफोर्ड ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसका विवरण जल्दी की प्रकाशित किया जा सकता है।

Tags

Next Story