इमरान खान ने बढ़ाया बाजवा का कार्यकाल, 3 साल तक बने रहेंगे पाक सेना प्रमुख

इमरान खान ने बढ़ाया बाजवा का कार्यकाल, 3 साल तक बने रहेंगे पाक सेना प्रमुख
X
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा अगले तीन साल तक भी अपने पद पर बने रहेंगे। उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से प्रेस को बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा अगले तीन साल तक भी अपने पद पर बने रहेंगे। उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से प्रेस को बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।



पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान में बताया कि जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया गया है। यह फैसला क्षेत्रीय सुरक्षा के माहौल को देखते हुए लिया गया है।



बाजवा का कार्यकाल ऐसे समय में बढ़ाया गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव है। पाकिस्तान के पत्रकार और फॉरेग्न पॉलिसी कमेंटेटर सैयद तलत हुसैन ने अपने ट्वीट में लिखा कि जनरल बाजवा को 3 साल का विस्तार मिला है। इसलिए इस देश की राजनीति, जवाबदेही, रक्षा और विदेश नीति की चुनौतियां क्या हैं? एक विस्तार? एक बुरा फैसला। एक राजनीतिक निर्णय।



भारतीय पत्रकार आदित्य राज कौल ने लिखा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा को तीन साल का विस्तार मिला या खुद को तीन साल का विस्तार दिया है। पाकिस्तान में यह कैसे काम करता है।



रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य ने लिखा कि इमरान खान ने बाजवा को तीन साल का विस्तार दिया है। यह जीएचक्यू और पीटीआई के बीच एक फिक्स मैच था। उन्हें एक बहाना चाहिए था और अनुच्छेद 370 एक सही बहाना था। पाकिस्तानियों की फिर जेट काटी गई।


जम्मू कश्मीर के डीजीपी शैष पाल वैद ने लिखा कि सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने पीएम इमरान खान को 3 साल के विस्तार के साथ उन्हें उपहार देने का आदेश दिया।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story