पाक पीएम इमरान खान ने सऊदी प्रिंस से गिफ्ट में मिली 16 करोड़ की रिस्ट वॉच बेची!, जानें क्या है पूरा मामला

पाक पीएम इमरान खान ने सऊदी प्रिंस से गिफ्ट में मिली 16 करोड़ की रिस्ट वॉच बेची!, जानें क्या है पूरा मामला
X
गौरतलब है कि साल 2018 में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाक के प्रधानमंत्री बने। जिसके बाद इमरान खान ने सऊदी अरब समेत कई देशों की यात्रा की।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) पर करोड़ों रुपए के गिफ्ट बेचने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि इमरान खान ने सऊदी प्रिंस (Saudi Prince) से मिली 16 करोड़ की घड़ी-झुमके बेच दिए हैं। उन्होंने अपने देश को गिफ्ट की जानकारी तक नहीं दी। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, इस बात का खुलासा एक पत्रकार ने किया है। बता दें कि सामान्य नियम ये है कि राष्ट्राध्यक्ष (President) इन तोहफों की जानकारी जिम्मेदार मंत्रालय को देते हैं। लेकिन पाक पीएम और पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) ने मुल्क को बिना बताए करोड़ों रुपए के गिफ्ट ही बेच दिए।

गौरतलब है कि साल 2018 में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाक के प्रधानमंत्री बने। जिसके बाद इमरान खान ने सऊदी अरब समेत कई देशों की यात्रा की। सऊदी अरब दौरे के दौरान पाक पीएम इमरान खान को प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें बेशकीमती रिस्ट वॉच (घड़ी) गिफ्ट की थी। पाकिस्ता के पत्रकार आरिफ अजाकिया और इमदाद अली शूमरो के मुताबिक, सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने गोल्ड से बनी और हीरों से जड़ी दो लिमिटेड एडिशन घड़ियां बनवाईं थीं। एक घड़ी की कीमत लगभग 16 करोड़ थी। दो में से एक घड़ी प्रिंस सलमान ने पाक पीएम इमरान खान को गिफ्ट की और दूसरी अपने पास रख ली।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घर आकर अपनी घड़ी पिंकी पीरनी (पत्नी बुशरा बीबी) को रखने के लिए दे दी। बुशरा बीबी ने इस घड़ी की कीमत पता करने के लिए एक स्टाफर को दे दी। स्टाफर ने बुशरा को बताया कि ये घड़ी बेहद कीमती है। जिसके बाद बुशरा ने इस घड़ी को बेचने के लिए कह दिया। बेशकीमती ब्रांडेड घड़ी देखकर शोरूम के मालिक ने इसकी मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी को फोन कर दिया। यहीं से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कलई खुल गई। मेकर्स ने सीधे एमबीएस के ऑफिस से संपर्क किया और कहा कि आपने जो दो घड़ियां बनवाईं थीं, उनमें से एक बिकने के लिए आई है। ये आपने भेजी है या फिर चोरी हुई है? प्रिंस से वॉच मेकर्स से कहा कि आप इस घड़ी को खरीद लिजिए। इस तरह उनकी बनवाई स्पेशल एडिशन रिस्ट वॉच उन तक पहुंच गई।

इस तरह हुआ खुलासा

पाकिस्तान के एक व्यक्ति जिसका नाम अबरार खालिद है। उसने इन्फॉर्मेशन कमीशन में एक अर्जी दायर की। आर्जी में उसने लिखा कि पीएम इमरान खान को दूसरे देशों से मिले तोहफे की जानकारी दी जाए। लेकिन व्यक्ति को जवाब मिला कि गिफ्ट्स की जानकारी नहीं दी जा सकती है। इसके बाद अबरार खालिद ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इसके बाद हाईकोर्ट ने इमरान खान सरकार से पूछा कि आप गिफ्ट्स की जानकारी देश की जनता को क्यों नहीं देते? सरकार की ओर से पेश वकील ने कही जवाब दिया कि इससे देश (पाकिस्तान) की सुरक्षा को खतरा है। दूसरे देशों से हमारे रिश्ते खराब हो सकते हैं। इसलिए देश की जनता को दूसरे देशों से मिले तोहफों की जानकारी नहीं दी जा सकती है।

Tags

Next Story