OIC की बैठक में पाक पीएम इमरान खान ने छेड़ा कश्मीर का मुद्दा, आर्टिकल 370 का किया जिक्र

OIC की बैठक में पाक पीएम इमरान खान ने छेड़ा कश्मीर का मुद्दा, आर्टिकल 370 का किया जिक्र
X
इमरान खान (Imran Khan) ने मंगलवार को इस्लामाबाद (Islamabad) में हो रही इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में कश्मीर के मुद्दे का उठाया

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने मंगलवार को इस्लामाबाद (Islamabad) में हो रही इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में कश्मीर के मुद्दे का उठाया और साथ ही अपनी कमी की ओर इशारा भी किया। कुछ दिन पहले ही इमरान ने भारत की विदेश नीति को लेकर खुलकर तारीफ की थी।

इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक में पीएम इमरान खान ने कहा कि आज हमें कोई भी संस्था ओआईसी के मुसलमानों को गंभीरता से नहीं लेती है। आगे कहा कि ये संगठन 1.5 बिलियन लोगों का गठन करता है। 54 से ज्यादा देश सदस्य हैं। लेकिन उसके बाद भी हम भारत को कश्मीर में विशेष दर्जा हटाने से रोकने में नाकामयाब रहे।


इमरान खान ने फिलिस्तीन और कश्मीर का मुद्दा बैठक में उठाया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है कि हम उनके लिए कुछ नहीं कर पाए। दुनिया के ताकतवर देश हमें गंभीरता से नहीं लेते। हम अपने भीतर बिखरे हुए हैं और वे यह जानते हैं। हम किसी देश पर कब्जा करने की बात नहीं करते। हम सिर्फ कश्मीर के लोगों और उनके मानवाधिकारों के लिए हमेशा बात करते हैं और करते रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएम इमरान से बैठक के बाद इस्तीफा देने को कहा।

कश्मीर से धारा 370

जानकारी के लिए बता केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2019 में 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटा दिया था। यानी कि आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया गया। इस संशोधन बिल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया था और फिर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इसे निरस्त कर दिया गया। धारा 370 हटाने के लिए कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई अभियानों में भाग लिए थे।

Tags

Next Story