Pak PM Imran Khan का आवाम के नाम संदेश: बोले- मैं झुकूंगा नहीं, अमेरिका पर आरोप... भारत का जिक्र

राजनीतिक संकट के बीच आखिरकार पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने देश की आवाम को संबोधित किया। अपने संबोधन में इमरान खान ने साफ कहा कि मैं अपनी कौम को किसी का गुलाम नहीं होने दूंगा और न ही मैं झुकुंगा। इस दौरान उन्होंने भारत और अमेरिका का भी जिक्र किया।
पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि अमेरिका मुझे हटाना चाहता है। 9/11 के हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं था। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पश्चिम का समर्थन कर रहे थे और पश्चिमी देशों में लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। अगर इमरान खान ने सत्ता छोड़ी तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान मुश्किल में पड़ जाएगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सीधे तौर पर अमेरिका पर आरोप लगाया। इमरान खान के सत्ता में रहने पर पाकिस्तान से संबंध तोड़ने की धमकी दी जा रही है। इमरान खान ने पाकिस्तान को अस्थिर करने की चल रही। कोशिशों के पीछे अमेरिका का हाथ है। इमरान खान ने दावा किया है कि अमेरिका ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि अगर वह सत्ता रहेगा। तो उसे एक बड़े संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इस संबंध में दस्तावेज हासिल किए हैं।
आगे कहा कि अगर मैं ईमानदार नहीं हूं, तो मैं राजनीति में क्यों शामिल हूं। मैं देश के लिए कुछ करने के लिए राजनीति में आया हूं। प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए गुरुवार को बुलाई गई पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कार्यवाही 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई। अविश्वास प्रस्ताव के लिए महत्वपूर्ण सत्र बहुत देरी के बाद शुरू हुआ, लेकिन भारी हंगामे के बीच सदन को स्थगित करना पड़ा।
इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका का पैरोकार होना मुशर्रफ की बड़ी भूल थी। मैं एक स्वतंत्र विदेश नीति के पक्ष में हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका से लड़ाई लड़ी और उसने केवल प्रतिबंध लगाए। मुझे भारत या किसी और का विरोध नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति किसी के खिलाफ नहीं है। मैंने पहली बार भारत के खिलाफ बात की थी, जब उसने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS