Pakistan: पंजाब प्रांत में यात्री बस और तेल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर, 20 लोग जिंदा जले

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab Province) में मंगलवार को एक यात्री बस और एक तेल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद बस और टैंकर में आग लग गई, जिस कारण 20 लोगों की जिंदा (20 People Burnt Alive) जलकर मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दूर मुल्तान (Multan) में एक हाइवे पर ये हादसा तेज रफ्तार का कारण हुआ। हादसे की वजह से कई घंटे हाइवे पर जाम रहा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता ने कहा कि लाहौर से कराची जा रही बस और तेल टैंकर की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई है। टक्कर के बाद बस और टैंकर दोनों में आग लग गई और यात्री जिंदा जल गए। जबकि झुलसे हुए छह यात्रियों को मुल्तान के निश्तार अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए यात्रियों के अधिकांश शव पूरी तरह से झुलस गई, जिस वजह से पहचान नहीं हो पाई। डीएनए टेस्ट के बाद इन शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बस और टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बचाव अभियान बहुत मुश्किल था।
इस बीच पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। परवेज ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। सीएम ने प्रशासन को मृतकों के परिवारों की पहचान करने में सहयोग करने का भी निर्देश दिया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बीते शनिवार को एक लोडेड ट्रक और यात्री बस की टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना की घटनाएं बहुत अधिक बढ़ गई हैं, इस तथ्य की ओर इशारा करते हुए कि घटिया बुनियादी ढांचे, जीर्ण-शीर्ण वाहन और यातायात नियमों के अनुपालन की कमी समग्र स्थिति को जोड़ती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS