Pakistan: इमरान के घर 40 आतंकियों का डेरा! पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) के घर करीब 30 से 40 आतंकी छिपे होने की आशंका बताई जा रही है। पाकिस्तान स्थित पंजाब (Punjab) के मंत्री ने यह आरोप लगाते हुए इमरान खान को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे में आतंकियों को पुलिस को सौंपे। वहीं, उनके आरोप के बाद बताया जा रहा है कि पुलिस ने इमरान खान के घर के आसपास पूरे इलाके को सील कर दिया है। पुलिस लगातार उनकी एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए है।
आमिर मीर ने इमरान पर लगाए ये आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने आज यानी बुधवार को लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान के घर 30 से 40 आतंकियों ने डेरा दे रखा है। इमरान आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दे, नहीं तो कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टें थीं। मीर ने आगे कहा कि किसी आतंकी को अपने घर में पनाह देना बेहद ही खतरनाक है। पीटीआई प्रमुख पिछसे एक साल से सेना को निशाना बना रहे हैं।
आतंकियों की तरह इमरान का बर्ताव
आमिर मीर ने कहा कि पीटीआई अब आतंकियों की तरह बर्ताव करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पीटीआई प्रमुख इमरान एक साल से पूर्व से ही सेना को निशाना बना रहे हैं। मीर ने यह भी दावा किया है कि इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले हमले की योजना बनाई गई थी। आर्मी इंस्टीट्यूट पर नौ मई एक निर्धारित योजना के तहत हमले किए गए थे। मीर ने कहा कि सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। दूसरी ओर प्रांत के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि उन्होंने पुलिस को फ्रीहैंड दे दिया है, ताकि उपद्रवियों से निबटा जा सके।
ये भी पढ़ें...देश विरोधियों पर NIA का शिकंजा, 6 राज्यों में 122 ठिकानों पर छापा
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS