UNGA के इमरजेंसी सत्र के दौरान पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा, भारत ने जमकर लताड़ा

UNGA के इमरजेंसी सत्र के दौरान पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा, भारत ने जमकर लताड़ा
X
UNGA में भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि इस्लामाबाद के ऐसे बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की "सामूहिक अवमानना" के योग्य बताया हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के वैश्विक मंच पर कश्मीर मुद्दे (Jammu and Kashmir issue) पर फटकार लगाने के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया पाकिस्तान ने फिर अपना कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया। भारत (India) ने बुधवार को रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में चर्चा के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा।

भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि इस्लामाबाद के ऐसे बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की "सामूहिक अवमानना" के योग्य हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज (Ruchira Kamboj) ने इस बात की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने दोनों स्थितियों को समान दिखाने की कोशिश की है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि हमने आश्चर्यजनक रूप से देखा है कि एक बार फिर एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से इस मंच का दुरुपयोग करने और मेरे देश के खिलाफ तुच्छ और अर्थहीन टिप्पणी करने का प्रयास किया गया। भारतीय राजनयिक ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार झूठ बोलता है और उसका बयान सामूहिक अवमानना का पात्र है। रुचिरा कंबोज ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूरा क्षेत्र भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और रहेगा।

उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान से सीमा पार से आतंकवाद को रोकने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद को रोकना चाहिए ताकि भारत के नागरिक अपने जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार का आनंद उठा सकें। पाकिस्तान के राजनयिक मुनीर अकरम (Munir Akram) ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र में मतदान को लेकर कश्मीर का मुद्दा उठाया था।

Tags

Next Story