Pakistan Blast: पख्तूनख्वा में JUI-F की बैठक में जोरदार ब्लास्ट, 35 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल

Pakistan Blast: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज यानी रविवार को पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में जोरदार धमाका हो गया है। इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह धमाका पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल की बैठक में हुआ है। बताया जा रहा है कि JUI-F के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाया गया। आनन-फानन में उसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाते ही पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
'जेयूआई-एफ सम्मेलन में विस्फोट बेहद चिंताजनक'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा दुबई मोड़ के पास हुआ है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर तक सुनी गई है। डीआइजी मालाकंद ने कहा कि यह विस्फोट कैसे हुआ, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं, पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि बाजौर में जेयूआई-एफ सम्मेलन में विस्फोट की खबरें बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने घटना में घायल लोगों के लिए प्रार्थना की है।
#UPDATE | Death toll increases to 20 whereas more than 50 have been reported as injured, reports Pakistan's Geo English
— ANI (@ANI) July 30, 2023
ने की विस्फोट की होनी चाहिए जांच
जेयूआई-एफ ने कहा मैं विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं। इसके पीछे के लोगों को बता देना चाहता हूं कि यह जिहाद नहीं बल्कि आतंकवाद है। आज की घटना मानवता और बाजौर पर हमला है। जेयूआई-एफ ने मांग की है कि विस्फोट की जांच होनी चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब जेयूआई-एफ को निशाना बनाया गया है। पहले भी ऐसा हो चुका है, जब हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है। हमने इसको लेकर संसद में आवाज भी उठाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें...Pakistan Drugs Supply: भारत में ड्रग्स सप्लाई पर शाहबाज सरकार का कबूलनामा, कहा- हां करते हैं सप्लाई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS