Pakistan: कराची में बम विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत और दर्जनभर घायल

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में गुरुवार देर रात एक बम विस्फोट (Blast) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर के सदर इलाके में स्थनीय समयानुसार रात करीब 11 बजे हुआ। पुलिस ने कहा, पाकिस्तान के एक अलगाववादी समूह के आत्मघाती हमले के दो हफ्ते पहले इसी शहर (City) में चार लोग मारे गए थे।
बताया जा रहा है कि धमाका सदर के व्यावसायिक इलाके में हुआ है। शहर की सबसे पुरानी यूनाइटेड बेकरी के पास दाउद पोटा रोड पर रेस्तरां और होटल हैं। जिस कारण यहां पर रात में अधिक भीड़भाड़ रहती है। विस्फोट से क्षेत्र में वाहनों सहित संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। घटनास्थल से मिले फुटेज में सामने आया है, विस्फोट में पाकिस्तान तटरक्षक बल का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुश्ताक अहमद महार ने मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को सूचित किया कि एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि आईईडी एक मोटरसाइकिल में लगा हुआ हो सकता है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कराची के सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है, जबकि जिन्ना अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि चार लोगों की हालत गंभीर है। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि अस्पताल लाए गए लोगों को बॉल बेयरिंग के कारण चोटें आई हैं।
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासक कराची मुर्तजा वहाब विस्फोट में घायलों के बारे में पूछताछ करने के लिए जिन्ना अस्पताल पहुंचे। मुर्तजा वहाब ने डॉक्टर घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि 27 अप्रैल को कराची विश्वविद्यालय के बाहर एक संदिग्ध महिला आत्मघाती हमलावर ने तीन चीनी शिक्षकों की हत्या कर दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS