Pakistan Blast: पाकिस्तान में एक बार फिर आत्मघाती हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत

Pakistan Blast: पाकिस्तान में एक बार फिर आत्मघाती हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत
X
Pakistan Blast: पाकिस्तान में एक बार फिर से आत्मघाती बम हमला हुआ है। इस आत्मघाती हमले में 9 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है।

Pakistan Blast: पाकिस्तान में एक बार फिर से आत्मघाती बम हमला हुआ है। इस आत्मघाती हमले में 9 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी पाकिस्तान पुलिस के एक प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने आज सोमवार यानी 6 मार्च को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में मोटरसाइकिल को एक पुलिस ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें नौ पुलिसकर्मियों की जान चली गई।

पाकिस्तान पुलिस के प्रवक्ता महमूद खान नोतिजाई ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 160 किमी पूर्व में स्थित शहर सिब्बी में हुआ। पाकिस्तान में लगातार दहशतगर्दों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये हमला उस वक्त हुआ, जब बलूचिस्तान पुलिस के जवान ड्यूटी से लौट रहे थे।

इस हमले के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं, हमले में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, तो करीब 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने पुलिस ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ।

इससे पहले पिछले महीने भी पाकिस्तान के कराची में भी आत्मघाती हमला हुआ था। उस दौरान कराची पुलिस ऑफिस पर सैन्य वर्दी पहने लोगों ने हमला किया था। इसमें हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इसके जवाब में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने टीटीपी के 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था। हालांकि, इसमें पुलिस के 4 जवानों की मौत हुई थी। इसके साथ ही इस हमले में 15 से अधिक लोग जख्मी हो गए थे। वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन के पास एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था। इस दौरान 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 200 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

Tags

Next Story