Pakistan News: पाकिस्तान ने मनाया 'कश्मीर ब्लैक डे', राष्ट्रपति अल्वी बोले- कश्मीर पाने के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे

पाकिस्तान की सरकार और सेना ने मिलकर आज 'कश्मीर ब्लैक डे' मनाया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी और कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने पाकिस्तानियों को भरोसा दिलाया कि भारत के कश्मीर को अपने देश में जोड़ने के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे। यही नहीं, पूरी दुनियाभर में प्रोपोगेंड फैलाने के लिए पाक एंबेसियों को 'कश्मीर ब्लैक डे' के पोस्टर बनवाकर बांटने की जिम्मेदारी दी गई।
पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि भारत ने कश्मीर के हिस्से को कब्जा रखा है। आज भी भारत के कब्जे वाले क्षेत्र में रहने वाले कश्मीरी भी आजादी की मांग कर रहे हैं। उन पर ज्यादतियां हो रही हैं, हम उनकी आवाज को पूरी दुनिया के समक्ष उठा रहे हैं। प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमारे कश्मीरी भाइयों और बहनों को आजादी दिलाने तक राजनीति, नैतिक और राजनयिक समर्थन प्रदान करता रहेगा, तब तक जबकि यूएनएससी प्रस्तावों के अनुसार आत्मनिर्णय के अपने अंतर्निहित अधिकार का एहसास नहीं हो जाता है।
'भारत विरोधी कविताएं और भाषण होने चाहिए'
पाकिस्तान की आईएसआई ने दुनियाभर की अपनी एंबेसियों को संदेश भेजा था कि 27 अक्टूबर को 'कश्मीर ब्लैड डे' मनाने के लिए बड़े आयोजन किए जाएं। पाकिस्तान ने अपना प्रोपोगेंडा पूरा करने के लिए स्कूली बच्चों को भी नहीं बख्शा। पाक एंबेसियों को कहा गया है कि बच्चों से भारत विरोधी भाषण और कविताओं के पाठ का आयोजन किया जाए। सड़कों पर रैलियां निकाली जाए। यही नहीं, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि छह अक्टूर को भारत के खिलाफ ऐसा ही प्रोपोगेंडा चलाने के लिए करीब 27 लाख रुपये खर्च किए थे, जबकि वहां के नागरिक अनाज के एक-एक दाने के लिए मोहताज हैं।
भारत से इसलिए चिढ़ा है पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि पाकिस्तान ने बंटवारे के बाद भारत के कश्मीरी हिस्से को हड़पने की साजिश रची थी। यही नहीं, पाकिस्तान ने लक्षद्वीप को भी हड़पने की साजिश रची थी। लेकिन इससे पहले कि पाकिस्तान की सेना लक्षद्वीप को कब्जा कर पाती, वहां भारतीय सेना पहुंच गई थी। यही नहीं, 27 अक्टूबर 1947 के दिन भारतीय सेना ने कश्मीर से पाकिस्तानी सैनिकों को भी खदेड़ दिया गया। हालांकि पाकिस्तान ने कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया, जिसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा जाता है। चूंकि मोदी सरकार ने अखंड भारत का नारा बुलंद कर रखा है, लिहाजा पाकिस्तान का बौखलाना तय है।
सीजफायर का उल्लंघन करके भारत पर मढ़ दिया आरोप
पाकिस्तान ने गुरुवार की रात को अरनिया सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करके गोलीबारी की। ऐसे में भारत को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इससे पहले दिन में आतंकियों ने भी घुसपैठ की। हालांकि भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान पांच आंतकियों को मार गिराया। जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि इलाके में कई और आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा है, लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS