Video: लंदन के बाद अब अमेरिका में पाकिस्तान हुआ शर्मसार, वित्तमंत्री को देख लगे चोर-चोर के नारे...

पाकिस्तान (Pakistan) में सत्ता परिवर्तन के बाद से आर्थिक संकट (Economic Crisis) लगातार गहराता जा रहा है। इसी बीच लंदन के बाद अब अमेरिका (America) में पाकिस्तान (Pakistan ) के एक मंत्री के खिलाफ चोर-चोर के नारे लगे। इस बार अमेरिका में लोगों ने पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की बैठक में शामिल होने के लिए गए थे, जहां उन्हें देखकर पाकिस्तान के प्रवासी लोग भड़क गए, लोगों ने देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वित्त मंत्री को चोर बोलना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार को एक शख्स ने चोर बताकर उनका विरोध किया।
#grandwelcome of Pakistan #finance minister Ishaq Dar on his arrival in the United States of America. #chor #chor pic.twitter.com/wzSyk84zLL
— RAJESH BHATIA (@bhatiarajesh) October 14, 2022
इसी बीच मंत्री के साथ चल रहे उनके एक साथी ने लोगों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अपना मुंह बंद रखो। चिल्लाओ मत जिसके बाद अधिकारी और विरोध करने वाले व्यक्ति के साथ जमकर बहस होती नजर आ रही है। आपको बता दें कि पिछले महीने लंदन में पाकिस्तान (Pakistan ) के सूचना मंत्री और नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी मरियम औरंगजेब (Maryam Aurangzeb) के खिलाफ नारेबाजी भी हुई थी। उनकी फजीयत का वीडियो वायरल हो गया था। वह एक कॉफी शॉप जा रही थी तभी वहां रहने वाले पाकिस्तानियों ने उसे घेर लिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS