Imran Khan को 8 दिन की रिमांड, पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी भी गिरफ्तार

Pakistan Former PM Imran Khan Arrest: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा हो रही है। इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से पाकिस्तान की पैरामिलिट्री फोर्स ने कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। NAB कोर्ट ने इमरान खान को 8 दिन की रिमांड पर भेजा है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
An accountability court sends former PM Imran Khan on 8-day physical remand to the National Accountability Bureau in Al-Qadir Trust case, reports Pakistan media.
— ANI (@ANI) May 10, 2023
इमरान खान को गिरफ्तार करने के बाद आज बुधवार को पाकिस्तान की पैरामिलिट्री फोर्स ने NAB कोर्ट में पेश किया। NAB कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इमरान को आठ दिन की रिमांड में भेजा है। NAB ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब इमरान खान को 17 मई को फिर पेश किया जाएगा। वहीं, इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी भी करार दिया गया है। उनपर आरोप तय हो गए हैं और अब जल्द ही उनकी सजा को लेकर फैसला किया जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूर्व पीएम ने कहा कि उन्हें इंजेक्शन तक दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी जानकारी है, जो मैं नहीं दे रहा हूं। इसके साथ ही इमरान ने कोर्ट में दावा किया कि मुझे डर है कि कहीं मेरे साथ कुछ गलत न हो जाए। इसके अलावा पाकिस्तान के कई हिस्सों में इमरान के समर्थक लगातार बवाल कर रहे हैं। पुलिस ने अभी तक एक हजार से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पाकिस्तान के कई राज्यों में आर्मी को तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही पंजाब प्रांत में आर्टिकल 245 लागू किया गया है। पाकिस्तान के कई इलाकों में मिलिट्री रूल लगा दिया गया है। वहीं, कोर्ट में इमरान खान को लेकर आज हुई सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS