Pakistan: खतरे में इमरान की पार्टी PTI, बैन लगाने की तैयारी में शहबाज सरकार

Pakistan: खतरे में इमरान की पार्टी PTI, बैन लगाने की तैयारी में शहबाज सरकार
X
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) की लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा यूसुफ (Defense Minister Khwaja Yusuf) ने इशारों-इशारों में कहा है कि पीटीआई (PTI) को बैन करने का विचार बना रहे हैं। ऐसे में यह इमरान खान के लिए सबसे बड़ा झटका होगा।

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) की मुश्किलें घटने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। विवादों के घेरे में चल रहे इमरान खान के साथ-साथ अब उनकी पार्टी पीटीआई (PTI) के लिए भी मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा यूसुफ (Defense Minister Khwaja Yusuf) ने इशारों-इशारों में कहा है कि पीटीआई को बैन करने का विचार बना रहे हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह इमरान खान के लिए सबसे बड़ा झटका होगा। बीते कुछ समय से इमरान खान पर मानों मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है।

इमरान का साथ छोड़ रहे पूर्व मंत्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान (Imran Khan) को एक के बाद एक केस में राहत मिलते जा रही है, लेकिन फिर भी पीटीआई नेताओं की लगातार हो रही गिरफ्तारी के कारण उनके कई साथी इमरान की पार्टी को अलविदा कर रहे हैं। कई बड़े नेता इमरान की पार्टी छोड़ चुके हैं। उनके कैबिनेट में मंत्री रही शिरीन मजारी (Shireen Mazari) सहित पांच अन्य बड़े नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। इस बीच खबर आ रही है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन भी लगाया जा सकता है। यह संकेत किसी और ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान सरकार के रक्षा मंत्री ख्वाजा यूसुफ ने दिए हैं। इसको लेकर भी लगातार इमरान और उसके सहयोगियों को चिंता सता रही है।

प्रतिबंध लगाने के लिए सोचा जा रहा है- रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि 9 मई की घटनाओं को देखते पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचा जा रहा है। रक्षा मंत्री ने इस्लामाबाद में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन इस घटना को लेकर समीक्षा चल रही है। उन्होंने कहा कि 9 मई को देशभर में सैन्य प्रतिष्ठानों की तोड़फोड़ पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की सोची समझी साजिश थी। इमरान खान के खिलाफ कई सारे सबूत हैं। उनके लोग खुद कह रहे हैं कि उन्हें दंगा करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि लगता है इमरान खान की सारी योजनाएं विफल हो गईं। सशस्त्र बलों के खिलाफ यह इमरान का आखिरी कदम था।

ये भी पढ़ें...इमरान खान को सभी केस में मिली जमानत, गिरफ्तारी के लिए आपस में भिड़ी पुलिस

Tags

Next Story