Pakistan General Elections: पाकिस्तान में आम चुनाव का ऐलान, ECP ने सुप्रीम कोर्ट को बताई तारीख

Pakistan General Elections: पाकिस्तान में आम चुनाव (Pakistan General Elections) की तारीख सामने आ चुकी है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने आज गुरुवार को देश के सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 11 फरवरी, 2024 को चुनाव होंगे। दरअसल, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में समय पर आम चुनाव कराने को लेकर याचिकाएं दायर की गई थी। इसको लेकर सुनवाई के दौरान ईसीपी के वकील द्वारा पाकिस्तान आम चुनाव की तारीख सुप्रीम कोर्ट के साथ साझा की गई।
पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) के वकील सजील स्वाति ने तीन सदस्यीय पीठ को बताया कि निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण की प्रक्रिया 29 जनवरी तक पूरी हो जाएगी, जिससे चुनाव का रास्ता आसान हो जाएगा।
चुनाव आयोग के वकील ने तारीखों का खुलासा तब किया जब अदालत ने नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं के विघटन के बाद 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई फिर से शुरू की। इससे पहले सुनवाई में, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 90 दिनों के भीतर चुनाव पर उनके इनपुट के लिए ईसीपी और संघीय सरकार को नोटिस जारी किया था।
यह भी पढ़ें:- भारत-बांग्लादेश के रिश्तों का नया अध्याय, PM Modi-शेख हसीना ने तीन विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ
इस दौरान सीजेपी ने कहा था कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम सभी चुनाव चाहते हैं, लेकिन एक गलत धारणा बनाई जा रही है कि हमें कोई दिलचस्पी नहीं है। सितंबर में, ईसीपी ने सटीक तारीख का उल्लेख किए बिना कहा था कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होंगे।
वहीं, इससे पहले पिछले हफ्ते पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर ने उम्मीद जताई थी कि ईसीपी जल्द ही चुनाव की तारीख की घोषणा करेगी। पाकिस्तान में पार्टियों के लिए समान राजनीतिक स्थान के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा था कि किसी भी राजनीतिक दल को राजनीतिक प्रक्रिया से बाहर नहीं रखा गया है और कार्यवाहक सरकार चुनावी प्रक्रिया में सहायता करने की पूरी कोशिश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS