पाकिस्तान सरकार अयाज सादिक को देशद्रोही घोषित करने की तैयारी में, बताया था ये सच

पाकिस्तान सरकार अयाज सादिक को देशद्रोही घोषित करने की तैयारी में, बताया था ये सच
X
इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री शिबली फराज ने पहले कहा कि पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की भारत वापसी का सच बताना पाकिस्तानी नेता अयाज सादिक को भारी पड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के खिलाफ अब देशद्रोह का केस चलाने की तैयारी हो रही है।

इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री शिबली फराज ने पहले कहा कि पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। अब पाकिस्तान के गृह मंत्री इजाज़ शाह ने कहा है कि सरकार को कई याचिकाएं मिली हैं। इन याचिकाओं में अयाज सादिक के खिलाफ संविधान की धारा-6 के तहत मुकदमा चलाए जानें की मांग की है।

बता दें कि पाकिस्तान में धारा-6 में देशद्रोह को परिभाषित किया गया है। यानी अब अयाज सादिक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चल सकता है। पाकिस्तान के गृह मंत्री इजाज़ शाह ननकाना साहिब में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इन याचिकाओं को विधि विभाग के पास समीक्षा करने के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान की संसद में अयाज सादिक का दिया गया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वे कह कह रहे हैं विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की क्या बात करते हैं? मुझे याद है कि शाह महमूद कुरैशी उस बैठक में थे जिसमें प्रधानमंत्री ने आने इनकार कर दिया था।

चीफ आवामी साहब तशरीफ लाए। पैर कांप रहे थे, पसीना माथे पर था। हमसे शाह महमूद कुरैशी साहब ने कहा कि खुदा के वास्ते विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस जाने दें। नहीं तो रात को 9 बजे भारत पाकिस्तान पर हमला कर देगा। पीएमएल एन नेता अयाज सादिक के इस बयान पर पाकिस्तान में हंगामा मच गया है।

Tags

Next Story