Pakistan: पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में होली खेलने पर हमला, 15 हिंदू छात्र घायल, जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रही घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी के साथ ही अब पाकिस्तान से एक और नया मामला सामने आया है। रंगों का त्योहार होली वसंत ऋतु के आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कम से कम 30 छात्र पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में होली मना रहे थे। जिसके बाद वहां पर इस्लामी संगठन के छात्र पहुंच गए और होली मनाने से रोकने लगे, इसके बाद दोनों गुटों में हिंसक झड़प हो गई।
विश्वविद्यालय के छात्र और चश्मदीद काशिफ ब्रोही ने कहा कि जैसे ही छात्र लॉ कॉलेज के लॉन में इकट्ठा हुए, इस्लामी जमीयत तुलबा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन होली का उत्सव मनाने से रोक दिया। जिसके बाद दोनों संगठनों के छात्रों में झड़प हो गई। इस हिंसक झड़प में 15 हिंदू छात्र घायल हो गए। इस दौरान ब्रोही ने दावा किया कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से होली मनाने की अनुमति ली थी। वहीं, एक दूसरे छात्र खेत कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के गार्डों ने उन्हें तब मारा जब उन्होंने कुलपति के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
इसी के साथ ही खेत कुमार ने आगे बताया कि हमने आईजेटी और हमें पीटने और प्रताड़ित करने में शामिल सुरक्षा गार्डों के खिलाफ पुलिस में एक मामला दिया है, लेकिन पुलिस इस ने इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईजेटी पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने बताया कि इस घटना में हमारे किसी भी छात्र का हाथ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू छात्रों के साथ झगड़े में शामिल कोई भी छात्र आईजेटी का नहीं है। इसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रशासन ने कॉलेज में होली मनाने के लिए इजाजत नहीं दी थी। साथ ही कहा कि अगर समारोह घर के अंदर मनाया जाता तो कोई समस्या नहीं होती। उन्होंने कहा कि इस मामले में वीसी ने जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS